
gpf: photo AI
जयपुर। राज्य के 12.5 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अब जीपीएफ और राज्य बीमा खातों की जानकारी पाना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा लोकार्पित नए चैटबॉट की सहायता से कर्मचारी अब सिर्फ एक क्लिक पर अपनी जमा राशि, ऋण पात्रता, नामांकित व्यक्ति की जानकारी और अन्य विवरण किसी भी समय, कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा विकसित यह एआई आधारित चैटबॉट एसआईपीएफ ऐप, वेबसाइट और पोर्टल पर हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जो सेवाओं को और सरल बनाएगा।
प्रदेश के लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को जीपीएफ और राज्य बीमा खातों की जानकारी अब एक क्लिक पर प्राप्त हो सकेगी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा विकसित चैटबॉट के माध्यम से उन्हें यह जानकारी प्राप्त होगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय से इस चैटबॉट का लोकार्पण किया।
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि विकसित किए गए एआई आधारित चैटबॉट के माध्यम से एसआईपीएफ मोबाईल एप, वेबसाईट एवं पोर्टल पर हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में राज्य कार्मिक उनके राज्य बीमा एवं जीपीएफ योजना के तहत ऋण एवं आहरण की पात्रता, खाते जमा राशि, मनोनीत व्यक्ति की जानकारी आसानी से तथा किसी भी समय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवाल चैटबॉट पर उपलब्ध होंगे, कार्मिक जिस सवाल पर क्लिक करेगा उसको उसका जवाब तत्काल प्राप्त हो जाएगा।
Updated on:
14 Jul 2025 07:07 pm
Published on:
05 Apr 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
