15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Sahayak Bharti 2017: 3 हजार पंचायत सहायकों का आज होगा साक्षात्कार के जरिए चयन

राजस्थान में Panchayat Sahayak Bharti 2017 की चयन प्रक्रिया के बाद आज पंचायत सहायक भर्ती के लिए 90 ग्राम पंचायत में सहायक के लिए साक्षात्कार होंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 04, 2017

Placement Camp

राजस्थान में दिवाली से पहले सरकार इन दिनों सरकारी नौकरियों का तोहफा लोगों को देने का जा रही है। Rajasthan पंचायत सहायक भर्ती की चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज 4 अक्टूबर बुधवार को Panchayat Sahayak Bharti के लिए 90 ग्राम पंचायत में सहायक के लिए साक्षात्कार होंगे। पीईईओ (पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संस्थान प्रधान) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। Panchayat Sahayak Bharti की चयन प्रक्रिया के बाद 10 अक्टूबर तक पंचायत सहायकों को लगाए जाने के आदेश जारी होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश की 3011 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक नियुक्ति के लिए तीन अक्टूबर को अंतिम तिथि थी और Rajasthan पंचायत सहायक भर्ती के लिए आज केवल साक्षात्कार के जरिए एसडीएमसी की बैठक में पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा। पंचायत सहायक भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। जयपुर जिले में 532 पीईईओ को 1064 ग्राम पंचायत सहायक चयनित होंगे।

आवेदन की तिथि -

आपको बता दें कि पिछले महीने 22 सितंबर से पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रदेशभर में 27 हजार पदों पर होने वाली पंचायत सहायक भर्ती के लिए अभ्यर्थी 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते थे। प्रति पंचायत पर तीन सहायकों के लिए होने वाली भर्ती को लेकर सरकार की ओर से मौखिक आदेशों में कुल 13,500 पद विद्यार्थी मित्रों ने लेने की मंशा जाहिर की है। पंचायत सहायक भर्ती के लिए तीन अक्टूबर तक आवेदक को मय स्वप्रमाणित दस्तावेज संबंधित एसडीएमसी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष एवं पीईईओ अथवा उसके नामित एसडीएमसी सदस्य को अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करने थे।

चयन की प्राथमिकता-

पंचायत सहायक भर्ती में जिले का निवासी किसी भी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के लिए आवेदन कर सकता है। शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि पंचायत सहायक चयन के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने मौखिक निर्देश दे रखे हैं कि इन पदों पर केवल विद्यार्थी मित्रों का ही चयन किया जाए। दूसरे विकल्प में शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत रहे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए। इसके बाद लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक अन्य संविदाकर्मियों को शामिल करें। हालांकि पीईईओ को पंचायत स्तर पर सभी योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन लेने के निर्देश भी दिए है।

चयन की वरीयता -

पंचायत सहायक भर्ती में कोई विशेष गाइडलाइन पीईईओ को उपलब्ध नहीं कराई है। विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी करने की बजाय एसएमसी अध्यक्ष को चयन के अधिकार दिए है। पीईईओ अपने स्तर पर ही बारहवीं की मार्कशीट के नंबर, इंटरव्यू अनुभव के अंकों का निर्धारण करेंगे। कोई भी 12वीं पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। बुधवार को साक्षात्कार पीईईओ की अध्यक्षता में एसडीएमसी कमेटी लेगी, जिसमें साक्षात्कार और दस्तावेज की जांच की जाएगी। चयनित आवेदकों की सूची सील बंद लिफाफे बीईईओ को 4 अक्टूबर को सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद पीईईओ से प्राप्त चयनित सूची, प्रस्ताव, दस्तावेज को बीईईओ के माध्यम से डीईओ प्रारंभिक की ओर से सीईओ जिला परिषद से अनुमोदित कराया जाएगा। इस सूची को 5 अक्टूबर को ही जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।