Gram Vikas Adhikari Bharti: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। लेकिन आवेदन शुरू होने से पहले ही बोर्ड ने एक अहम संशोधन जारी कर दिया है, जिससे अभ्यर्थियों को सतर्क रहना होगा।
17 जून को जारी मूल विज्ञापन में कहा गया था कि आवेदन पत्र में एक माह से पुरानी न हो, ऐसी नवीनतम फोटो अपलोड करनी होगी। लेकिन बोर्ड ने अब संशोधित आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब केवल लाइव फोटो कैप्चर करके ही आवेदन किया जा सकेगा। इसका अर्थ यह है कि उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान अपने कैमरे से तुरंत फोटो खींचनी होगी और वही अपलोड करनी होगी।
बोर्ड ने यह बदलाव पारदर्शिता और फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से किया है। अन्य सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
ग्राम विकास अधिकारी की यह भर्ती राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए की जा रही है। कुल 850 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी >http://rsmssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने CET स्नातक स्तर–2024 की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। अन्य किसी भी परीक्षा के आधार पर आवेदन मान्य नहीं होगा।
Updated on:
19 Jun 2025 10:43 am
Published on:
19 Jun 2025 10:42 am