script96 साल की दादी को कंधों पर बैठाकर पोतों ने चढ़ी 1100 सीढियां, कुर्सी को ही बना डाला कावड़ | Grandchildren Climb 1100 Stairs Of Samod Veer Hanuman Temple With 96-Year-Old Grandmother On Shoulders | Patrika News
जयपुर

96 साल की दादी को कंधों पर बैठाकर पोतों ने चढ़ी 1100 सीढियां, कुर्सी को ही बना डाला कावड़

Jaipur News: दर्शनों के लिए करीब 1100 सीढियां चढ़ कर जाना पड़ता है। दोनों पोतों ने दादी को कुर्सी पर बैठा कर कंधों के सहारे 1100 सीढियां चढ़ाकर बालाजी के दर्शन करवाए।

जयपुरOct 30, 2024 / 10:45 am

Akshita Deora

Samod Veer Hanumanji Mandir: दादी सामोद वीर हनुमानजी की भक्त, लेकिन रोप-वे बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में दादी कैसे हनुमान दर्शन कर सकती, लेकिन फिर भी उसने बेटे-पोतों के सामने इच्छा जताई कि उड़न खटोला तो न जाने कब चलेगा, पर उसे बालाजी के दर्शनों की इच्छा है।
इस पर उसके पोतों ने दादी को कंधों पर कुर्सी पर बैठाकर सामोद बालाजी धाम की यात्रा करवाई। जानकारी के अनुसार फतेहपुरा बांसा निवासी पोते राजकुमार और रामावतार शर्मा ने दादी को दर्शनों के लिए कुर्सी को ही कावड़ बना ली। उन्होंने 96 वर्षीय दादी केसरी देवी (टोडा माई) को कंधे पर बैठाकर सामोद बालाजी के दर्शन करवाए। राजकुमार शर्मा ने बताया कि सामोद बालाजी मंदिर परिसर अरावली की पहाड़ी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें

Honour Killing: प्रेम विवाह करने से गुस्साए सास-ससुर ने दामाद पर चलवाई गोलियां, मौत के 7 साल बाद 5 लोगों को हुई उम्रकैद

दर्शनों के लिए करीब 1100 सीढियां चढ़ कर जाना पड़ता है। दोनों पोतों ने दादी को कुर्सी पर बैठा कर कंधों के सहारे 1100 सीढियां चढ़ाकर बालाजी के दर्शन करवाए। इससे पहले भी दोनों पोतों ने 3 बार दादी को कंधों पर बैठाकर बालाजी के दर्शन करवा चुके हैं। केसरी देवी ने बताया कि उनकी बालाजी के दर्शन करने की इच्छा हो रही थी। पोतों ने कंधों पर बैठाकर दर्शन करवाए हैं।

Hindi News / Jaipur / 96 साल की दादी को कंधों पर बैठाकर पोतों ने चढ़ी 1100 सीढियां, कुर्सी को ही बना डाला कावड़

ट्रेंडिंग वीडियो