28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी के खूब डंपर चलते हैं तेरे, गन प्वाइंट पर कारोबारी को उठा ले गए गुंडे, जब वापस मिला तो…

राजेन्द्र ने अपने किसी साथी से दस लाख रुपए दिलाए और करीब पौने तीन लाख रुपए कार में रखे वो पैसा भी दिया, उसके बाद गुड़ों ने राजेन्द्र को मुहाना इलाके में होटल के बाहर फेंक दिया।

2 min read
Google source verification
patrika

Police removed heavy vehicles in no-parking stands

जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। जयपुर में अपराध बेधड़क जारी है। दिन दहाड़े गुड़ों ने रंगदारी मांगने के लिए एक बजरी कारोबारी को उठा लिया, कई घंटे उसे गाड़ी में घुमाया। उसके बाद उसके जंगल में ले जाकर पीटा, करीब ग्यारह लाख रुपए लिए और फिर कहा कि पंद्रह दिन में एक करोड़ लेने फिर आ रहे हैं, तैयारी कर लेना। इस पूरे मामले में अब मुहाना थाने में केस दर्ज कराया गया है।


मुहाना पुलिस ने बताया कि आगरा रोड पर रहने वाले राजेन्द्र का बजरी का कारोबार है। वह दो दिन पहले मुहाना इलाके में रहने वाली अपनी धर्म बहन से मिलने गया था। वहां पर वह अपनी कार में था। दोनो ने पास ही थड़ी पर चाय पी और उसके बाद राजेन्द्र अपनी धर्म बहन को छोड़ने होटल हयात के नजदीक एक घर की ओर जाने के लिए तैयार हुआ। लेकिन इसी दौरान एक गाड़ी वहां आकर ठहरी। उन्होनें राजेन्द्र और उसकी बहन को बाहर खींच लिया, उसके बाद दोनो को अपनी कार में बिठा लिया। राजेन्द्र की कार एक अन्य बदमाश ने उठा ली और दोनो गाड़ियों को अलवर की ओर ले जाने लगे।


इस दौरान राजेन्द्र और उसकी बहन को कार में पीटते गए और दोनो की आंखों पर पट्टी बांध दी। उनमें से एक गुड़े ने कहा कि तेरा बजरी का अच्छा काम है, खूब डंपर चल रहे हैं, कई दिनों से तुझे माॅनिटर कर रहे हैं। एक करोड़ रुपए मंगा ले छोड़ देंगे तुझे, नहीं तो तू और ये लड़की दोनो गए काम से। राजेन्द्र की आंख पर पट्टी बंधी रही। उसके बाद सभी लोग कोटपूतली के नजदीक रात के समय रुके। वहां पर सभी ने नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद गुंडे राजेन्द्र को नजदीक ही जंगलों में ले गए और वहां लेकर जाकर बुरी तरह से पीटा और एक करोड़ मांगे। राजेन्द्र ने अपने किसी साथी से दस लाख रुपए दिलाए और करीब पौने तीन लाख रुपए कार में रखे वो पैसा भी दिया, उसके बाद गुड़ों ने राजेन्द्र को मुहाना इलाके में होटल के बाहर फेंक दिया।


25 फरवरी की शाम राजेन्द्र का अपहरण हुआ था और 26 फरवरी की शाम राजेन्द्र को होटल के पास मुहाना इलाके में फेंक दिया गया। कल रात राजेन्द्र ने अपने रिश्तेदारों की मदद से केस दर्ज कराया है। फिलहाल उसकी धर्म बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उधर राजेन्द्र की कार बहरोड़ में मिलने के बारे मंे जानकारी मिली है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।