8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: केन्द्र ने दिया तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का “दीपावली गिफ्ट”, अब राजस्थान में भी बहुत जल्द आने वाली है यही “खुशखबरी”

DA Hike: राजस्थान में पिछले लम्बे समय से यह परिपाटी बनी हुई है कि केन्द्र सरकार के डीए बढ़ाने की घोषणा के तुरंत बाद ही अगले एक सप्ताह के अंदर-अंदर राजस्थान सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ा देती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 16, 2024

Education from IIM Indore gives an average salary of 30 lakhs

Education from IIM Indore gives an average salary of 30 lakhs

जयपुर। पिछले लम्बे समय से महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोत्तरी का इंतजार देख रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है। केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को "दीपावली का गिफ्ट" दे दिया है। केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए बढ़ा दिया है। यह डीए एक जुलाई से मान्य होगा। इधर केन्द्र सरकार की घोषणा होते ही अब राजस्थान सरकार भी अगले एक सप्ताह में राज्य कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली है।

दिवाली से पहले केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ते का इजाफा किया है। अब केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा। आपको यह भी बता दें इसी साल केन्द्र सरकार ने मार्च में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। डीए की यह बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा।

यह भी पढ़े :Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

राजस्थान में बनी हुई है परिपाटी
राजस्थान में पिछले लम्बे समय से यह परिपाटी बनी हुई है कि केन्द्र सरकार के डीए बढ़ाने की घोषणा के तुरंत बाद ही अगले एक सप्ताह के अंदर-अंदर राजस्थान सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ा देती है। अभी राजस्थान के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते 50 प्रतिशत मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने जब अपने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया है तो ऐसे में राजस्थान सरकार भी तीन प्रतिशत ही महंगाई भत्ता बढ़ाने की उम्मीदें जताई जा रही है। अब राजस्थान में भी बहुत ही राज्य कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है।

साल में दो बार बढ़ता है डीए
केंद्र सरकार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है। पिछले बार केन्द्र सरकार ने 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। इससे केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 से सीधा 50 प्रतिशत हो गया था। अब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से यह 53 फीसदी हो गया है।

यह भी पढ़े :

¸1-Good News : दीपावली बाद राजस्थान में “लक्ष्मी” होगी मेहरबान, जमकर होगी “धन वर्षा”

2-बल्ले-बल्ले : 60-65 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, संभावित परीक्षा की तिथि भी घोषित

3-बिना आतिशबाजी, मनाओ दीपावली, फटाखे बेचे या चलाएं तो खैर नहीं