17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादलों को लेकर शिक्षकों को बड़ी राहत, अब ई—मेल से भी कर सकेंगे तबादले का आवेदन

— प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए अलग—अलग मेल आई—डी पर करना होगा आवेदन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Apr 05, 2018

education news

education news

जयपुर। तृतीय श्रेणी के अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें स्थानान्तरण के आवेदन के लिए निदेशालय बीकानेर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। शिक्षक अब निदेशालय या डीईओ कार्यालय की मेल पर अपना स्थानान्तरण आवेदन भेज सकेंगे।
अब शिक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए आवेदन करने बीकानेर नहीं जाना होगा। वे ई—मेल से ही आवेदन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि इस संबंध में बुधवार को पत्रिका ने परीक्षा कराएं या तबादले का आवेदन करने बीकानेर जाएं समाचार प्रकाशित किया था। समाचार में बताया गया था कि 5 अप्रेल से पांचवीं की परीक्षा और उसके बाद अन्य कक्षाओं की गृह परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में शिक्षक परीक्षाएं कराएं या तबादले का आवेदन करने बीकानेर जाएं। समाचार में यह भी बताया गया कि जब सभी काम आॅनलाइन हो रहे हैं तो तबादले के आवेदन आफॅलाइन क्यों लिए जा रहे हैं। उसके बाद सरकार और शिक्षा विभाग हरकत में आया। विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में आदेश जारी किए, जिसमें बताया कि स्थानान्तरण के आवेदन के लिए व्यक्तिगत रूप से या ई—मेल के माध्यम से प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए।

ऐसे करें आवेदन

प्रारंभिक शिक्षा में अंतरजिला तबादले के लिए कमरा नंबर 3 में प्रारूप भरकर जमा कराना होगा इसे transferapplicationele2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा में निदेशालय बीकानेर के कमरा नंबर 15 में आवेदन जमा होगा। इसे मेल पर grade3transfer@gmail.com भेज सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रेल है। आवेदक अपनी व्यक्तिगत ईमेल आईडी से स्थानान्तरण आवेदन पत्र भेज सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र की प्रति भी मेल करनी होगी। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी संबंधित कार्यालय को भेजनी होगी।


गलत सूचना पर आवेदन निरस्त
आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में दी गई विशेष श्रेणी व अन्य सूचनाओं का सत्यापन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यदि कोई भी आवेदक गलत सूचना देता है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसका आवेदन भी निरस्त कर दिया जाएगा।