28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UD tax : निगम के आदेश के विरोध में उतरे व्यापारी

यूडी टैक्स (UD tax ) बकायादारों (UD tax defaulters) की सम्पत्तियां कुर्क (Attachment properties) करने के जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) के आदेश के विरोध में व्यापारी उतर आए है। जयपुर व्यापार मंडल ने गुरुवार केा बैठक कर इसके विरोध की रणनीति तैयार की। व्यापारियों ने निगम के सम्पत्तियां कुर्क के आदेश का विरोध करने का निर्णय लिया है।

1 minute read
Google source verification
निगम के आदेश के विरोध में उतरे व्यापारी

निगम के आदेश के विरोध में उतरे व्यापारी

निगम के आदेश के विरोध में उतरे व्यापारी
— यूडी टैक्स बकायादारों की सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश का विरोध शुरू
— जयपुर व्यापार मंडल ने बुलाई बैठक, विरोध करने का लिया निर्णय

जयपुर। यूडी टैक्स (UD tax ) बकायादारों (UD tax defaulters) की सम्पत्तियां कुर्क (Attachment properties) करने के जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) के आदेश के विरोध में व्यापारी उतर आए है। जयपुर व्यापार मंडल ने गुरुवार केा बैठक कर इसके विरोध की रणनीति तैयार की। व्यापारियों ने निगम के सम्पत्तियां कुर्क के आदेश का विरोध करने का निर्णय लिया है। बैठक में व्यापारियों ने मांग उठाई है कि कोरोना महामारी के चलते अगले 2 साल तक यूडी टैक्स में छूट मिलनी चाहिए।

जयपुर व्यापार मंडल संरक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम ने अपना खजाना भरने के लिए व्यापारियों पर दमनकारी नीति लागू कर रही है, जिसका जयपुर व्यापार मंडल ने कार्यकारिणी सदस्य मीटिंग आयोजित कर यह संदेश दिया है कि वह इस दमनकारी आदेश का पुरजोर विरोध करेगा।


जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 7 से 8 महीने लॉकडाउन के चलते सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन इससे न तो सरकार को कोई मतलब है ना ही नगर निगमों को। व्यापारियों को सहायता के नाम पर कुछ भी ना मिला, अब जब बाजार खुले हैं तो नगर निगम सिर्फ व्यापारियों के दम पर अपना खजाना भरना चाहती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना जांच पड़ताल किए बंद कमरों में बैठक आयोजित कर तुगलकी आदेश दे देते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत उनको पता नहीं होती है। बैठक में जयपुर व्यापार मंडल के संरक्षक पवन गोयल, सुरेश सैनी के अलावा अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा, मीडिया प्रवक्ता नरेंद्र मारवाल, उपाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, सांस्कृतिक सचिव दीपक जग्गा आदि मौजूद रहे।