9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST: आचार संहिता के दौरान ज्यादा भरा राजस्थान का खजाना, पिछले साल से भी ज्यादा राजस्व

चुनाव आचार संहिता प्रदेश के खजाने के लिए फायदेमंद साबित हुई। अप्रेल से अक्टूबर तक के सात माह में कर राजस्व पिछले साल के मुकाबले करीब 11 हजार करोड़ रुपए अधिक आया, वहीं इन सात महीनों में से अक्टूबर में जीएसटी ने सरकार की झोली को सबसे अधिक भरा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 12, 2023

gst

gst

GST: चुनाव आचार संहिता प्रदेश के खजाने के लिए फायदेमंद साबित हुई। अप्रेल से अक्टूबर तक के सात माह में कर राजस्व पिछले साल के मुकाबले करीब 11 हजार करोड़ रुपए अधिक आया, वहीं इन सात महीनों में से अक्टूबर में जीएसटी ने सरकार की झोली को सबसे अधिक भरा।

खजाने की इस बरकत को आचार संहिता के दौरान विभिन्न एजेंसियों की सख्ती से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं इस दौरान राजनीतिक दखल कम रहने का भी असर दिखा। राजस्व के इस साल के लक्ष्यों के हिसाब से तो प्रदेश की आय 44.80 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की तुलना में करीब दो प्रतिशत कम रही। इसे आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो आय पिछले साल के मुकाबले करीब 4400 करोड़ रुपए अधिक हुई। करों से प्राप्त आय ने प्रदेश के खजाने को खूब मालामाल किया। मौजूदा वित्तीय साल में अक्टूबर तक करों से 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक आए, वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक यह आंकड़ा करीब 74.5 हजार करोड़ को ही पार कर पाया था।

हर माह बढ़ती गई जीएसटी से आय
सरकार के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार जीएसटी से पहले माह में करीब 3778 करोड़ रुपए ही आए, वहीं अक्टूबर में यह आंकड़ा 21905 करोड़ रुपए को पार कर गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय और पूर्व सीएम के आवास पर पहुंचते रहे विधायक, सीएम पद को लेकर किरोड़ी ने कही बड़ी बात

उधारी भी तेजी से बढ़ी
चुनावी साल होने के कारण अशोक गहलोत सरकार ने जनहित के नाम पर कई नई योजनाएं शुरू कर जमकर खर्चा किया, जिससे सरकार के खजाने पर बढ़े भार की भरपाई के लिए कर्ज भी अधिक लिया गया। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले सात में पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले करीब 11 हजार करोड़ रुपए कर्जा अधिक लिया गया।

पिछले चार माह में अक्टूबर में आया सबसे अधिक राजस्व (राशि करोड़ रुपए में)






























माह वित्तीय वर्ष 2023-24वित्तीय वर्ष 2022-23
जुलाई12019.0210160.92
अगस्त11856.7713116.31
सितंबर11931.259817.98
अक्टूबर12614.6211060.82

जीएसटी से यों भरता गया खजाना (राशि करोड़ रुपए में)





































माह जीएसटी से प्राप्त राशि
अप्रेल3778.89
मई6715.16
जून9535.48
जुलाई12659.26
अगस्त15567.01
सितंबर18520.55
अक्टूबर21905.90

निवेश आए तो और बढ़े राजस्व
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि राजस्व का निवेश से सीधा संबंध है, क्योंकि निवेश आएगा तो आम आदमी की आय भी बढ़ेगी। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार आने वाले वर्षों में निवेश अधिक से अधिक लाने के प्रयास करे और यह निवेश भी प्रदेश के सभी हिस्सों में आए तो आर्थिक तरक्की का असर अधिक दिखेगा।