27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु गोविंद सिंह जयंती आज, गुरुद्वारों में रागी जत्थे शबदों से करेंगे संगत को निहाल

Guru Gobind Singh Jayanti 2020: सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती ( Guru Gobind Singh Jayanti ) आज राजधानी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान गुरुद्वारों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शौर्य और साहस के प्रतीक गुरुगोविंद सिंह को नमन किया जाएगा...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 02, 2020

guru_gobind_singh_ji.jpg

- शौर्य के प्रतीक को करेंगे नमन
- अस्पताल में मरीजों व जरूरतमंदों को बांटा दूध

जयपुर। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती ( guru gobind singh Jayanti 2020 ) आज राजधानी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान गुरुद्वारों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शौर्य और साहस के प्रतीक गुरुगोविंद सिंह को नमन किया जाएगा। वहीं, गुरुग्रंथ साहिब को पालकी पर विराजमान कर फू लों से सजावट की जाएगी। इससे पूर्व बुधवार को गुरुद्वारों में विशेष रोशनी की गई। मुख्य कार्यक्रम राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में होगा, जहां कि अमृतसर से आए सतनाम सिंह सहित अन्य रागी जत्थे साध-संगत को गुरबाणी एवं गुरमत विचारों से निहाल करेंगे। सुबह नितनेम के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी व इसके बाद आसा दी वार कीर्तन होगा। फिर बच्चे गुरुबाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। लंगर के बाद शाम छह से रात का दीवान भी सजेगा।

जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को गुरुनानकपुरा स्थित गुरुद्वारे में दीवान सजा। रागी जत्थे जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह ने शबद गायन से संगत को निहाल किया। राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में रात का दीवान सजा व भाई मस्तान सिंह ने शबद गायन किया। उधर, नेहरू नगर पानीपेच स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन (प्रभात फेरी) निकाला गया। विभिन्न मार्गों से होकर कीर्तन पुन: गुरुद्वारा पहुंचा। इससे पूर्व अखंड पाठ हुआ।

अस्पताल में मरीजों व जरूरतमंदों को बांटा दूध
विशेष कीर्तन दीवान सजा व शबद कीर्तन सहित अन्य आयोजन हुए। अंत में लंगर बरताया गया। शहीद बाबा दीप सिंह सिख सेवा दल, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा मालवीय नगर की ओर से एसएमएस अस्पताल में मरीजों व जरूरतमंदों को दूध बांटा गया।