
छुट्टियों में फ्री नहीं रहेंगे गुरुजी, करना होगा काम
जयपुर। प्रदेशभर के स्कूलों में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विद्यार्थियों का अवकाश है और गुरुजी को स्कूल जाना है। ऐसे में वे समय का सदुपयोग करें, इसके लिए उन्हें करीब 20 तरह के काम बताए गए हैं। काम समय पर पूरे हों, इसके लिए वे इन्हें अभी कर सकते हैं। शिक्षक इन्हें विभागीय ग्रुप्स में शेयर भी कर रहे हैं। इन सभी कार्यों की सूची जानकार शिक्षकों ने ही तैयार की है। पोषाहार हो या दूध योजना, या फिर नामांकन और परिणाम की स्थिति सभी तैयार करनी है।
ये करने हैं काम
प्रवेश फॉर्म सही जांच कर एसआर रजिस्टर पूर्ण संधारण और शाला दर्पण प्रपत्र 5 से मिलान करना होगा। सेवा पुस्तिकाओं का पूर्ण संधारण कर सभी कार्मिकों को अवलोकन करवाकर उनके हस्ताक्षर करवाने होंगे। छात्र रजिस्टर, परीक्षा फल रजिस्टर, स्टेट इनिशियेटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन का रिकार्ड पूर्ण तैयार करना होगा।
तृतीय टेस्ट के कक्षा 6 से 10 तक के अंक शाला दर्पण पर फीड कर जांच करानी होगी। कक्षा 1से 5 तक एसआईक्यूई की शाला दर्पण पर फीडिंग करनी होगी। बोर्ड कक्षा 10 और 12 के सत्रांक ऑनलाइन कर लॉक करने होंगे, पीईओ अवलोकन ऑनलाइन करने होंगे, समस्त रोकड़ बही अपडेट कर पे पोस्टिंग करनी होगी। शाला दर्पण पर विद्यार्थियों की मासिक उपस्थिति फरवरी 2020 तक की चढ़ानी होगी।
शाला दर्पण के विभिन्न मोड्यूल जैसे स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, स्कूल डवलवमेंट मैनेजमेंट कमेटी, पूर्व विद्यार्थी परिषद, गोली वितरण, बाल सभा,वार्षिक उत्सव की फीडिंग, पे मैनेजर के डाटा वेरिफिकेशन आदि की सूचना तैयार करनी होगी। पोषाहर/दूध योजना के वार्षिक डाटा तैयार करना, सभी स्टॉक एंट्री पूर्ण कर अनुपयोगी सामान की सूची तैयार कर निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी। छात्रवृत्ति रेकॉर्ड को पूर्ण संधारित करना, कक्षा 5 और 8 के सत्रांक तैयार कर रखे जा सकेंगे, जिससे ऑनलान शुरू होने पर तुरन्त अपडेशन का काम किया जा सके।
Published on:
16 Mar 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
