3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update : हाड़ौती में ओलावृष्टि से हाहाकार, 70 हजार हैक्टेयर फसल में बर्बाद, 40 भेड़ों की हुई मौत

western disturbance in Rajasthan from afganistan Weather Update : राजस्थान में बना पश्चिमी विक्षोभ व प्रेरित परिसंचरण तंत्र सोमवार को अधिकांश जिलों से निकल गया। ऐसे में कोटा, बारां, धौलपुर, करौली सहित कुछ अन्य जिलों को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर मौसम साफ हो गया। बारिश थमी रही लेकिन बादल छाए रहे। इसके साथ ही उत्तरी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई।

2 min read
Google source verification
Weather Update: जयपुर में बर्फ की खेती, माइनस 2.5 डिग्री तापमान से छूटी धूजणी

Weather Update: जयपुर में बर्फ की खेती, माइनस 2.5 डिग्री तापमान से छूटी धूजणी

western disturbance in Rajasthan from afganistan weather update : राजस्थान में बना पश्चिमी विक्षोभ व प्रेरित परिसंचरण तंत्र सोमवार को अधिकांश जिलों से निकल गया। ऐसे में कोटा, बारां, धौलपुर, करौली सहित कुछ अन्य जिलों को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर मौसम साफ हो गया। बारिश थमी रही लेकिन बादल छाए रहे। इसके साथ ही उत्तरी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरी हवा सर्दी को और बढ़ाएंगी। रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी। कल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विभाग ने 3 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर के आसपास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके कारण भी मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।


70 हजार हैक्टेयर की फसल बर्बाद
दो दिन तक हुई मावठ व ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। रविवार देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान कोटा, झालावाड़ जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। कृषि विभाग के अनुसार संभाग में प्रारिम्भक तौर पर 70 हजार हैक्टेयर से अधिक फसल में खराबा हुआ है। मौसम खुलने के बाद नुकसान का सर्वे किया जाएगा। वहीं बूंदी जिले के नैनवां में ढाई इंच बारिश हुई है। वहीं बांसवाड़ा व भीलवाड़ा में भी बारिश का दौर जारी रहा।


ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान
कई जिलों में ओलावृष्टि होने से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से फसलें आड़ी पड़ गई। इससे सरसों, धनिया, अफीम की फसल में अधिक नुकसान हुआ है। बारां जिले के केलवाड़ा, झाड़ौता क्षेत्र समेत कुछ गांवों में ओलावृष्टि भी हुई। धनिये की फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई तो सरसों की पकी हुई फसल में खासा खराबा हुआ है।


ओलों की मार ने 40 भेड़ों की ली जान, 60 घायल
भीलवाड़ा के बिजौलियां उपखंड क्षेत्र के तीखी वन क्षेत्र में तेज बरसात के साथ ओले गिरने से 40 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि करीब 60 घायल हो गई। जिनका उपचार पशु चिकित्सकों की टीम ने किया। यह भेड़े मारवाड़ क्षेत्र से आए रेवेडें में शामिल थी। दो-तीन दिन पूर्व भेड़ों की त्वचा से ऊन उतारी गई थी। रविवार देर रात्रि में ओले गिरने से बढ़ी ठंड भेड़े सहन नहीं कर पाई और उनकी मौत हो गई।