
Rajasthan Haj Committee issued Helpline Numbers
हज यात्रा 2024 के लिए अब तक कुल 4 हज़ार 117 आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं तथा 1 हज़ार 580 कवर नंबर अब तक जारी किए जा चुके हैं। कवर नंबर की आवंटन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डा महमूद अली खान ने बताया कि ऐसे हज आवेदक जिन्हें अभी तक कवर नंबर आवंटित नहीं हुए हैं अथवा कवर नंबर में किसी प्रकार की त्रुटि है वे राजस्थान स्टेट हज कमेटी के फोन नंबर 0141.2634786 एवं मोबाइल नंबर.8005678080 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस संदर्भ में हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के माध्यम से संबंधित हाजी को नियमानुसार कवर नंबर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय हज कमेटी ऑफ़ इंडिया का होगा।
आवेदन पत्रों को कवर नंबर जारी
उल्लेखनीय है कि सम्बंधित दस्तावेजों के साथ प्राप्त पूर्ण आवेदन पत्रों को कवर नंबर जारी कर सूचना मोबाइल एवं पत्र द्वारा आवेदकों के पते पर भिजवा दी गई है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 20 जनवरी को Cold Day का Weather Prediction, कोहरे से विज़िबिलिटी हुई कम
यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा सत्र की 31 जनवरी तक कार्य योजना तय, 6 दिन रहेगा अवकाश
Updated on:
19 Jan 2024 02:34 pm
Published on:
19 Jan 2024 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
