22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमारा नेता कैसा हो? जानें सोशल मीडिया पर क्या सोचता है आज का युवा, कैसा हो उनका जनप्रतिनिधि

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Aug 02, 2018

democracy

democracy

राजस्थान में चल रहे चुनावी साल के चलते सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी बीच जनता के लिए एक बार फिर वह समय आ गया जब जनता अपने निर्णय से जनप्रतिनिधि तय करती है। चुनावी समर में प्रदेश की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने का वायदा हर सियासी दल सालों से कर रहा है लेकिन पांच साल में इस पर कितना खरा उतरे या नहीं इसका फैसला जनता जनार्दन ही करती है।

लेकिन पिछले कुछ सालों से जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों पर सवाल उठने लगे हैं। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि उनकी आवाज़ बनने की बजाय सत्ता की चकाचौंध में खोते दिख रहे। संघर्ष करने वाले नेताओं की बजाय धनबल, बाहुबल और आपराधिक प्रवृत्ति वालों की भरमार होती जा रही। आखिर राजनीति के इस बदले स्वरुप का जिम्मेदार कौन है। जनता को कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए।

पत्रिका ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एक कैंपेन चला कर जनता की राय जानने का प्रयास किया है, आखिर कैसा हो हमारा नेता? इसके लिए समाज के हरवर्ग के दिल की आवाज़ को समाज की आवाज़ बनाने के लिए हमने अभियान की शुरुआत की है। इस मुद्दे पर जानने की कोशिश की गई जो समाज प्रतिनिधि चुनता है वह क्या चाहता है, कैसा हो उनका नेता?

जानें क्या कहता है आज का युवा

सोशल मीडिया पर जोधपुर से अर्पिता जैन का कहना है उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहे है साथ ही कमजोर व जरुरतमंदो की अवाज बनकर उभरे है। समाज उपयोगी कार्य करे इन सभी के साथ ही जनप्रतिनिधि में जनता के कार्यों के प्रति लग्न,उत्साह, बदलाव करने की सोच, शिक्षित, व विकासवादी विचारो के कारण हम सभी युवा साथियों के साथ मिलकर चले।


राजस्थान के लाडपुरा से सौरव कहते हैं कि उनके ऐसा नेता चाहिए जो समाज का पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करे साथ ही जनता के साथ जनता के सुख-दुख में खड़े रहकर जनता में विश्वास पैदा करे।


वहीं रमेश चौधरी का कहना है कि उनका चुना हुआ प्रतिनिधि जन- जन के लिए मिलनसार व्यक्तित्व का हो, साथ ही युवा वर्ग के साथ अच्छा तालमेल रखे, जनता की आवाज़ बने, शिक्षित, विकासवादी सोच,कमजोर और जरुरतमदो की ताकत हो। सोशल मीडिया पर मिले कमेंट में युवाओं को एक शिक्षित, समझदार, जरुरतमंदो के लिए तत्पर हो ऐसे नेता की चाहत है।