जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारत की पहली हैंडबॉल प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने लीग के पोस्टर का विमोचन करने के साथ बॉल पर शुभकामना संदेश लिखकर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लीग के मुख्य संरक्षक राजीव अरोड़ा, चेयरमैन अजय डाटा व अन्य उपस्थित रहे।
चेयरमैन अजय डाटा ने मीडिया को बताया कि लीग की शुरूआत 8 जून से होगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम के इन्डोर स्टेडियम में लीग की शुरूआत होगी। इसमें राजस्थान सहित 6 राज्यों की टीम खेलेंगी। लीग का समापन 25 जून को होगा।