
Rajasthan election 2023 : जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस और सत्ता संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर रविवार को सत्ता संकल्प महारैली का आयोजन हुआ। विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई रैली को आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन मिलकर करेंगे।
वोट फॉर न्यू राजस्थान का नारा
सांसद बेनीवाल ने कहा कि अब आरएलपी का आजाद समाज पार्टी से गठबंधन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और छोटूराम चौधरी के गरीब, दलित और किसानों के उत्थान के सपने को साकार करने के लिए हुआ है। यह गठबंधन प्रदेश के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा।
बेनीवाल ने किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी,कृषि के लिए मुफ्त बिजली, सशक्त लोकायुक्त,अपराध मुक्त, भय मुक्त राजस्थान, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिलवाने जैसे मुद्दों को लेकर जनता में जा रहे हैं। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस चुनाव में गुमराह नहीं होना है। इससे पहले दोनों नेता रथ में सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचे थे।
Published on:
29 Oct 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
