23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Beniwal : ‘आक्रामक’ बयान नहीं, इस बार नागौर सांसद का Clean Shave लुक चर्चा में, देखें तस्वीरें

खबर ज़रा हटके....... - नए लुक में दिखाई दिए नागौर सांसद Hanuman Beniwal, सोशल मीडिया पर चर्चा में बना ‘क्लीन शेव’ लुक, कोरोना का इलाज पूरा होने पर शेयर किया है पोस्ट, तस्वीरों में दिख रहा बेनीवाल का अलग अंदाज़, पिछले साल दिखा था दक्षिण भारतीय अंदाज़, धोती-अंगवस्त्र की तस्वीरें बनी थीं चर्चा का विषय  

3 min read
Google source verification
Hanuman Beniwal Clean Shave look trends on social media

जयपुर।

नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) वैसे तो अपने आक्रामक बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं, पर फिलहाल वे एक अलग ही वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए हैं। जी हां, उनका नया लुक सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच छाया हुआ है। ‘क्लीन शेव’ बेनीवाल का ये नया और डिफरेंट लुक शनिवार को दिनभर ट्रेंड पर रहा। कुछ यूज़र्स ने तो उनके पुराने और नए लुक की तुलना करते हुए की तस्वीरें भी साझा की।

बेनीवाल ने खुद शेयर की तस्वीरें
दरअसल, सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार शाम को कोरोना संक्रमण के जारी इलाज पूरा होने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पोस्ट साझा की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ ताज़ा तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वे बिलकुल नए अंदाज़ में नज़र आये। कई सालों बाद बेनीवाल के ‘क्लीन शेव’ लुक सामने आते ही उनके समर्थकों और अन्य यूज़र्स के बीच चर्चाएँ शुरू होने लग गईं।

नए लुक की तस्वीरों के साथ किये पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहा इलाज आज पुरा हो गया है, जयपुर में पुत्र आशुतोष, पुत्री दिया सिंह व परिजनों से मुलाकात की है।

बेनीवाल ने स्वास्थ्य लाभ मिलने पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुंधाशु कक्कड़ और आरएलपी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर श्रवण चौधरी के साथ ही मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार जताया।

नए अंदाज़ पर पहले भी चर्चा में रहे हैं बेनीवाल
ये पहली बार नहीं है जब बेनीवाल राजनीतिक बयानबाजी से इतर चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले वे पिछले साल के जून माह में दक्षिण भारत दौरे के दौरान नए अंदाज़ और नए लुक में सामने आये थे। तब वे दक्षिण भारतीय परिधान में दिखाई दिए थे। तब भी उन्होंने ही अपनी फोटो सोशल मीडिया पर जारी की थी। तस्वीर में वे रेशमी धोती और अंगवस्त्र (कंधे पर पहना जाने वाला वस्त्र ) धारण किये हुए थे।

पोस्ट में उन्होंने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश स्वामी मंदिर के दर्शन करने का ज़िक्र किया था।