
जयपुर। अलीगढ़ जिले में मासूम बच्ची से दरिंदगी और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। प्रदेश में भी इस प्रकरण को लेकर गुस्सा उबाल पर है। इस मामले में नागौर से एनडीए सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने एक प्रेस बयान जारी कर ऐसे मामलों में अपराधियों को सरेआम फांसी देने की मांग की है।
बेनीवाल ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को ऐसा सख्त प्रावधान लाना चाहिए कि एक माह के अंदर ट्रायल पूरी हो और अपराधियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार अपराधियों को सरेआम फांसी पर लटकाने का कानून लाती है तो निश्चित तौर पर मासूम बालक बालिकाओं के साथ लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगेगा। उन्होंने अलीगढ़ की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके सख्त से सख्त त्वरित एक्शन अपराधियों खिलाफ लेने की मांग की है।
राजस्थान में गुस्सा उबाल पर
चूरू जिले में शनिवार को अलीगढ़ मामले को लेकर गांधी चौक पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध जताया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार से भी छोटी बच्ची के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वालों को भी तत्काल फांसी की सजा मिले इस प्रकार के कानून बनाने की मांग की। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, सुनील मिश्र, अब्दुल रसीद चायल, सुनील मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
ये था मामला
गौरतलब है कि अलीगढ़ जिले के टप्पल में 30 मई को ढाई साल की ये बच्ची शाम को गायब हो गई थी। अगले दिन 31 मई को टप्पल पुलिस थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 2 जून को इस बच्ची का क्षत विक्षत शव उसके घर से महज कुछ कदम दूर ही पड़ोसी के घर के बाहर कचरे के ढेर में मिला था।
Updated on:
08 Jun 2019 09:19 pm
Published on:
08 Jun 2019 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
