
नागौर सांसद बेनीवाल ने की राजस्थान में खेल विश्वविद्यालय खोलने की मांग
जोधपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यूपी चुनाव के परिणाम से भाजपा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। पिछले बार से सीटें कम ही हुई हैं और पंजाब में जो हालात बने हैं, वह देख सकते हैं। राजस्थान में इससे भी ज्यादा स्थिति खराब होगी।
हर राज्य की परिस्थितियां अलग
यहां जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर राज्य की परिस्थितियां अलग होती हैं। ऐसे में राजस्थान में भाजपा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। जोधपुर में जिस तरह अपराध बढ़े हैं, चाहे भील समाज के लोगों की संदेहास्पद मौत का मामला हो या फर्जी एनकाउंटर का मामला। कानून व्यवस्था वेंटीलेंटर पर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री का अपने गृह जिले की कानून व्यवस्था पर ही कोई नियंत्रण नहीं है।
प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी: परसादी
वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि बीते दिनों पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस की हार का प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा। प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने शनिवार को लालसोट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, चुनावों में हार जीत होती रहती है, कभी बीजेपी भी मात्र दो सीट पर ही सिमटकर रह गई थी। चिकित्सा मंत्री ने गत दिनों विधानसभा में केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल द्वार की गई टिप्पणी पर कहा कि वे वरिष्ठ मंत्री है, जानबूझ नहीं कहा था, उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली।
Updated on:
13 Mar 2022 02:47 pm
Published on:
13 Mar 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
