राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे ‘टोल का मकडज़ाल’ अभियान की गूंज संसद में भी सुनाई दी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केवल सड़क पर चलने के लिए यात्री को तीन तरह का टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जबकि कई टोल रोड बदहाल हैं। उन्होंने सभी सड़कों को टोल मुक्त करने की मांग की है।
बेनीवाल ने सोमवार को लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांग पर हुई चर्चा में यह मांग की। उन्होंने राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार शृंखला को सदन में उठाया और कहा राजस्थान से कई टोल रोड गुजर रहे हैं। इनमें जयपुर-किशनगढ़, गुरुग्राम-जयपुर, रींगस-जयपुर, जयपुर-महुआ व जयपुर-टोंक-देवली सहित अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्माण लागत से अधिक टोल टैक्स वसूली हो चुकी है। इनमें से कई राजमार्गों की स्थिति बेहद खराब है।