27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में ‘हुंकार’ भरने से ठीक पहले चुनाव के सबसे बड़े ‘निर्णायक’ के पास पहुंचे हनुमान बेनीवाल, देखें तस्वीरें

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

4 min read
Google source verification
Hanuman Beniwal Hunkar Rally LIVE Updates, to announce new party

जयपुर।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे किसके पक्ष में आयेंगें और सत्ता का सुख कौन भोगेगा, ये जानना हर बार की तरह दिलचस्प बना हुआ है। इस बार के चुनाव में भी भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख सियासी दलों को चुनौती देने के लिए तीसरा मोर्चा ताल ठोक रहा है। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल इस मोर्चे की करते हुए नई सियासी पार्टी तक बना बैठे हैं। लेकिन इन सभी के बीच तमाम दिग्गज नेता जीत का दावा ठोकने के साथ ही नतीजों के लिए भगवान् के भरोसे भी हैं। यही वजह है कि नेता रैलियों से पहले देव-मंदिरों में जाकर भगवान् को धोक लगाना नहीं भूल रहे हैं।


राहुल-राजे की तर्ज़ पर बेनीवाल भी 'भगवान' भरोसे!
रैली या सभा को सम्बोधित करने से पहले अब तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंदिरों में धोक लगाने की तस्वीरें देखीं गईं हैं। लेकिन अब तीसरा मोर्चा लाकर भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने चुनाव मैदान में उतर रहे निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल भी मंदिरों में धोक लगाने पहुंचे। बेनीवाल ने जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर भगवान् के धोक लगाई। बेनीवाल ने इन दोनों मंदिरों में धोक लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा की हैं।

Hunkar Rally LIVE Updates, to announce new party" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/29/6_1_3640032-m.jpg">

'हुंकार' से पहले 'पत्रिका' से ख़ास बातचीत
खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में हुंकार रैली से पहले 'पत्रिका' से ख़ास बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि इस बार की हुंकार रैली अब तक हुई रैलियों में सबसे बड़ी रहेगी। इसमें नई पार्टी की घोषणा के साथ ही कई घोषणाएं भी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सत्ता पर किसानों का कब्जा होगा, तभी व्यवस्था में परिवर्तन होगा। किसान हुंकार रैली जयपुर के लिए ऐतिहासिक होगी। किसानों के बेटों से कांग्रेस तो इतना डर गई है कि टिकट अटैची में बंद कर लिए हैं। तीसरे मोर्चे पर बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर बाकी सभी दलों से बातचीत हुई है और इस बार ताकतवर तीसरा मोर्चा बनेगा।


हुंकार रैली से पहले बेनीवाल का रोड शो, समर्थकों की जुटी भीड़
खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल जयपुर के शिप्रा पथ मैदान से हुंकार भर रहे हैं। बेनीवाल की रैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही कई जिलों से किसान और जाट नेताओं व कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया। इस वजह से वीटी रोड सहित मानसरोवर की ओर जाने वाले करीबन सभी रास्तों पर जाम के हालात बन गए। जाम खुलवाने और यातायात सुचारू रखने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बेनीवाल आज जयपुर में एक नई राजनीतिक पार्टी के साथ गठन करने के साथ ही छोटी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं।

खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल दोपहर बाद राजधानी के मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में लाखों के जुटने का दावा किया जा रहा है। रैली में शामिल होने के लिए सुबह से समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया। नागौर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों से समर्थक बस, कार और दूसरे वाहनों में सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं।

किसान हुंकार रैली में तीसरे मोर्चे को लेकर बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है। आज आयोजित होने वाली जनसभा में नए राजनीतिक दल के नाम और चुनाव चिन्ह की घोषणा होगी। सभा में भारत वाहिनी पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी समेत कई दिग्गज नेता मंच साझा करने की संभावना है, इसके लिए बेनीवाल और तिवाड़ी की पहले भी वार्ता हो चुकी है। रैली के जरिए बेनीवाल प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में हैं ताकि नई राजनीतिक शक्ति के तौर पर स्थापित हो सकें।

पुलिस के छूटे पसीने
शिप्रा पथ मैदान पर आज आयोजित हो रही जनसभा की तैयारियां सभी पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन भी जनसभा में संभावित भीड़ को देखते हुए अलर्ट पर है, लेकिन सुबह जब समर्थकों के वाहनों का शुरू हुआ तो यातायात जाम से पुलिस व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आई। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी लोग जाम में फंसे हुए नजर आए।

सभा में कई रंग
बेनीवाल की सभा में कई रंग देखने को मिले। कुछ समर्थकों ने जाट समर्थन वाली टीशर्ट पहन रखी थी तो कई ट्रेक्टर पर बैठ कर सभा में आई तो कई समर्थक बेनीवाल के समर्थन में मैं हूं हनुमान लिखी टोपी पहनकर पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने डीजे पर डांस किया और लोक गीत भी गाए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग