17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​हनुमान बेनीवाल के सबसे बड़े शक्ति प्रदर्शन के लिए उमड़ने लगे समर्थक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman beniwal rally

जयपुर। राज्य में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद कर रहे खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व भाजपा दोनों पर निशाना साधा।

बेनीवाल ने कहा कि राज्य में किसानों की सरकार बनेगी तभी व्यवस्था परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को जयपुर में रैली कर नई पार्टी का एेलान किया जाएगा। पार्टी की घोषणा के साथ ही बेनीवाल विधानसभा चुनावों में पार्टी के रूख को साफ करेंगे।

हनुमान बेनीवाल की रैली को लेकर जयपुर में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। मानसरोवर इलाके में बस, जीप और कारों का रैला लग गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बेनीवाल का कहना है कि किसान हुंकार रैली में प्रदेश से करीब 15 लाख किसान और युवा पहुंचेंगे।

इस रैली में वो अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे जो कि प्रदेश में किसान, युवा समेत हर वर्ग के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। यह हुंकार रैली मानसरोवर के वीटी रोड स्थित स्टेडियम में होगी। बेनीवाल का कहना है कि राज्य में चुनाव में भाजपा, कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर बीएसपी, भारत वाहिनी पार्टी के साथ ही अन्य पार्टियों के समर्थन से जरूरत पड़ने पर गठबंधन कर सकती है।