
जयपुर। Lok Sabha Election 2019 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत कई सीटों से एक जैसे नाम के दो उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में उतरने से चुनाव दिलचस्प हो गया है। ऐसी सीटों में नागौर, झुंझूनूं, और बीकानेर प्रमुख रूप से शामिल हैं। नागौर से उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के सामने हनुमानराम, झुंझूनूं में कांग्रेस उम्मीदवार श्रवण कुमार के सामने श्रवण कुमार और बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल के सामने अर्जुनराम चुनाव लड़ रहे हैं।
इन सब में से सबसे बड़ी परेशानी है हनुमान बेनीवाल के सामने, क्योंकि हनुमानराम जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं उस पार्टी का चुनाव चिह्न भी बोतल है। आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने बोतल चुनाव चिह्न पर ही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 लड़ा था। यह चुनाव चिह्न अब राष्ट्रीय पाॅवर पार्टी को मिल गया है। इस पार्टी से हनुमानराम नागौर से चुनाव मैदान में हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) के बीच गठबंधन हुआ है। गठबंधन के तहत भाजपा ने नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी है। इस सीट से आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल खुद मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस सीट से डॉ ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है।
नागौर लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से हनुमानराम बाेतल चुनाव चिह्न पर राष्ट्रीय पाॅवर पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने बाेतल चुनाव चिह्न से ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और पार्टी के 3 विधायक जीते थे। आमजन के बीच चर्चा है कि बाहरी हनुमानराम को बोतल के चुनाव चिन्ह पर एक रणनीति के तहत चुनाव मैदान में लाया गया है।
लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने नागौर में वार्ड पंच तक का चुनाव नहीं लड़ा हो, उसका सीधे लोकसभा चुनाव में उतरना और वह भी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के पुराने चुनाव चिन्ह से, एक राजनीतिक चाल ही लगती है। एक और बात ये भी मानी जा रही है कि हनुमान बेनीवाल के सामने चुनाव लड़ रहे हनुमानराम ने चुनाव अायाेग में जाे फाेटाे जमा करवाई है, उसमें दाढ़ी रखी है ताकि उनका चेहरा भी हनुमान बेनीवाल जैसा ही लगे। हालांकि hanuman beniwal इस मामले में पहले ही चुनाव अायाेग में अापत्ति दर्ज करा चुके हैं।
नागौर से उम्मीदवारों की सूची
1. ज्योति मिर्धा (कांग्रेस)
2. हनुमान बेनीवाल (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी)
3. हनुमानराम (राष्ट्रीय पाॅवर पार्टी)
4. धरमी चंद (निर्दलीय)
5. धर्मेंद्र (निर्दलीय)
6. प्रेम राज (निर्दलीय)
7. मदनलाल (निर्दलीय)
8. रविंद्र सिंह शेखावत (निर्दलीय)
9. राम चंद्र (निर्दलीय)
10. शिव नारायण (निर्दलीय)
11. सोहनराम राठी (निर्दलीय)
12. सरोज प्रजापत (निर्दलीय)
13. सी. ए. राष्ट्र पुत्र हिंदू (निर्दलीय)
Updated on:
26 Apr 2019 08:38 am
Published on:
25 Apr 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
