17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Beniwal : आरएलपी सांसद ने अब संसद में उठा दिया ये बड़ा मुद्दा, और कह डाली ये बड़ी बात

Hanuman Beniwal : आरएलपी सांसद ने अब संसद में उठा दिया ये बड़ा मुद्दा, और कह डाली ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification
Hanuman Beniwal raise Adarsh Credit Co-operative Society Scam

जयपुर।

राजस्थान का बहुचर्चित आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला ( Adarsh Credit Co-operative Society Scam ) आज संसद में उठा। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए सरकार से ऐसे घोटालों के दोषियों की संपत्ति नीलाम करने, पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाने और सज़ा का सख्त प्रावधान करने की अपील की।


सांसद बेनीवाल ने कहा कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों ने राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क बिछाकर निवेशकों के हज़ारों-करोड़ रूपए लेकर घोटाले को अंजाम दिया। उन्होंने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि भले ही इस मामले में सोसाइटी संचालकों को गिरफ्त में लेकर जेल भी भेजा गया, लेकिन इस घोटाले के पीड़ित निवेशकों को अब तक उनकी निवेश की गई रकम नहीं मिली।


आरएलपी सांसद ने कहा कि इस घोटाले से पीड़ित निवेशक दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। कई निवेशकों ने तो आत्महत्याएं तक कर ली। बचे हुए निवेशकों को संसद से उम्मीद है कि सदन में इस मामले को उठाया जाए जिससे की सरकार की तरफ से उन्हें कोई राहत मिले।


संपत्ति नीलाम करके दिलाया जाए मुआवज़ा

सांसद बेनीवाल ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के घोटाले में संचालक मंडल के सदस्यों की संपत्ति नीलाम करके पीड़ित निवेशकों को मुआवज़ा दिलाये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस सोसाइटी में प्रशासक नियुक्त करके निवेशकों के पैसे जल्द से जल्द लौटाने की कवायद करे।


कानून हो सख्त, बने फास्ट ट्रेक कोर्ट

घोटालों के ऐसे बड़े मामलों से निपटने और घोटालेबाज़ों पर नकेल कसने के लिए सख्त कानून बनाये जाने की पैरवी की। साथ ही देश भर में हो रहे ऐसे बड़े घोटालों की एक समय सीमा में सुनवाई पूरी करने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट्स बनाये जाने की भी अपील की।