
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कल 11 मई को नागौर में प्रस्तावित दौरे से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल हमलावर हैं। उन्होंने एक के बाद एक सात ट्वीट प्रतिक्रियाओं के ज़रिए राजे के नागौर दौरे पर निशाना साधा है।
पहला ट्वीट- 'राजनीतिक लक्ष्य को साधने का दौरा'
सांसद बेनीवाल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'हमेशा तेजा भक्तो को धुतकारने वाली राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी 11 मई को लोक देवता तेजाजी के मंदिर खरनाल (नागौर) में दर्शन करने के नाम पर खुद के राजनीतिक लक्ष्य को साधने के उद्देश्य से आ रही हैं।'
दूसरा ट्वीट- '15 वर्षों बाद कैसे आई तेजाजी की याद?'
सांसद ने पूर्व सीएम से सवाल करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं यह पूछना चाहता हूं की वर्ष 2008 में जब वसुंधरा राजे ने तेजाजी के मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी तो आज 15 वर्षों बाद उन्हें तेजाजी की याद कैसे आई ?'
तीसरा ट्वीट- 'खिसक रहा वसुंधरा राजे का जनाधार'
आरएलपी सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सत्ता में रहते समय उन्हे तेजाजी की याद नहीं आई और अब खुद के खिसकते जनाधार को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें तेजाजी की याद आई है।' चौथा ट्वीट- 'वसुंधरा सरकार में हुआ था गोलीकांड' सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'पानी की मांग को लेकर आंदोलित तेजा भक्तों पर प्रदेश के रावला- घड़साना तथा टोंक जिले के सोहेला में व आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित और हमेशा तेजाजी की जयकार करने वाले गुर्जर समाज के 80 भाइयों को इसी वसुंधरा राजे ने सत्ता में रहते हुए गोलियों से भूना था।'
पांचवां ट्वीट- '11 लाख देने की थी घोषणा'
नागौर सांसद ने कहा, 'एक तेजा भक्त को तलाक देकर उन्हें दर- दर भटकने पर मजबूर करने वाली तथा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी वसुंधरा राजे ने 15 वर्ष पहले खरनाल में 11 लाख देने की घोषणा की और आज वो राशि ब्याज सहित जोड़ी जाए तो करोड़ों में हो जाती है।'
छठा ट्वीट- 'दर्शन से पहले हिसाब लिया जाए'
सांसद ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैंने खरनाल में तेजाजी के मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को कहा है कि वसुंधरा राजे को मंदिर दर्शन करवाने से पहले उनसे पूरा हिसाब लिया जाए, वहीं वसुंधरा राजे को भी यह नहीं भूलना चाहिए की तेजा भक्त किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।'
सातवां ट्वीट- 'किसी बहकावे में ना आए जनता'
सांसद ने सातवें और आखिरी ट्वीट में लिखा, 'तेजा भक्तों का आक्रोश वसुंधरा राजे पूर्व में स्वयं नागौर की धरा पर देख चुकी हैं। तेजाजी के भक्तों से आह्वान है कि वो किसी के बहकावे में नहीं आए और निजी हितों को साधने तथा केवल दिखावे के लिए तेजाजी के दरबार में हाजरी लगाने आ रहे लोगों की चालाकियों से सावधान रहें।
तेजाजी के दर्शन करेंगी वसुंधरा
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 11 मई को तेजा स्थली खरनाल में लोक देवता तेजाजी महाराज का दर्शन करेंगी। इसके बाद वे पैनोरमा परिसर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
राजे के दौरे को लेकर पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, सरोज प्रजापत आदि खरनाल पहुंचे तथा अखिल भारतीय वीर तेजाजी जन्मस्थली खरनाल समिति के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया सहित सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान खान ने बताया कि राजे वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद पैनोरमा परिसर में क्षेत्र के भाजपा का कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करेंगी।
Published on:
10 May 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
