22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Birthday Amitabh Bachchan:महारानी की खूबसूरती के कायल थे बिग बी,एक झलक पाने के लिए रहते थे बेकरार

Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन महारानी गायत्री देवी के दीवाने थे उनकी एक झलक पाने के लिए वह बेताब रहते थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 11, 2017

Happy Birthday Amitabh Bachchan and Maharani Gayatri Devi Connection

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का 75 वां जन्मदिन है। लेकिन आज भी वो इंडस्ट्री में बड़ी शान से अपना पैर जमाकर खड़े है। अमित जी के चेहरे की शान और चमक आज भी बरकरार है। जहां आमजन से लेकर पूरा बॉलीवुड अमिताभ को Happy Birthday Amitabh Bachchan बोलने में लगा हुआ है वहीं अमिताभ ने ट्वीट कर के अमिताभ बच्चन पहले ही ट्वीट कर के यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाएंगे। ना ही वे इस बार दिवाली सेलिब्रेट करेंगे और ना ही अपना जन्मदिन। अमिताभ बच्चन की फिल्‍मों और निजी जिंदगी के बारे में तमाम बातें ऐसी हैं, जो किसी से नहीं छिपीं, लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं, जो शायद आपको मालूम नहीं हों। आज अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर हम उन्हें Happy Birthday Amitabh Bachchan कहते हुए, उनसे जु़ड़ी एक ऐसी ही अनसुनी और रोचक बात आपको बताने जा रहे है जो शायद आपको पता नहीं होगी।

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी का वैसे तो बॉलीवुड से कोई नाता नहीं रहा लेकिन फिर भी शाहरुख खान से लेकर हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना था। अपने जवानी के दिनों में महारानी के खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थे। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी महारानी गायत्री देवी के दीवाने थे जिनकी एक झलक पाने के लिए वह बेताब रहते थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टीव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने कई अपने ब्लॉग पर गायत्री देवी के खूबसूरती का बखान किया है। अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज के दिनों में ही रानी को अपना दिल बैठे थे। अमिताभ ने महारानी गायत्री देवी को पहली बार जयपुर पोलो ग्राउंड में देखा था। उस समय वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र थे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि "दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ते समय हम अकसर एयरफोर्स कॉलोनी से सटे जयपुर पोलो क्लब में खिलाड़ियों को प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ते हुए देखने जाते थे। वहाँ जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मानसिंह के साथ 'च्शिष्टता और सौंदर्य' की मूर्ति उनकी पत्नी महारानी गायत्री देवी भी आती थीं। उन्होंने लिखा वहाँ जाना और अच्छी जगह मिलना बहुत महँगा था, लेकिन हम किसी तरह प्रबंध कर लिया करते थे। उस समय मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं महारानी से कभी व्यक्तिगत तौर पर मिल सकूँगा।" अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि "वह रेश्मी परिधान में पोलो ग्राउंड पहुंचती थी जिन्हें देखने के लिए मैं ग्राउड जाया करता था। मैं मैच नहीं बल्कि उनकी सुंदरता को निहारने जाता था।"


महल में साथ किया था भोजन -

अमिताभ ने लिखा है फिल्मों की शूटिंग के लिए जब मैंने जयपुर जाना शुरू किया तो मेरा राजमाता से औपचारिक परिचय हुआ। उन्होंने मुझे उनके द्वारा संचालित एक कन्या विद्यालय के समारोह के उद्‍घाटन के लिए आमंत्रित किया। बिगबी ने लिखा एक बार उन्होंने मुझे अपने निवास लिलीपुल में दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया और अपने हाथों से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे। इसके बाद उन्होंने मुझे एक समारोह के लिए बुलाया, जो मेरी उनसे अंतिम मुलाकात थी। वे एक अच्छी मेजबान थीं। Happy Birthday Amitabh Bachchan