16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy New Year 2022: नई साल नई उम्मीदें, रोजगार से लेकर व्यापार से लोगों को ढेर सारी उम्मीदें

Happy New Year 2022: हमारे लिए साल 2022 नई उम्मीदें लेकर आ गया है। 2021 ने काफी निराश किया। कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोगों ने अपनों को खो दिया तो कुछ का रोजगार चला गया।

2 min read
Google source verification
Happy New Year 2022: Expectations from employment to business

Happy New Year 2022: हमारे लिए साल 2022 नई उम्मीदें लेकर आ गया है। 2021 ने काफी निराश किया। कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोगों ने अपनों को खो दिया तो कुछ का रोजगार चला गया। हालांकि, इसी साल 'उम्मीदों का टीका' भी आया। भले ही साल की शुरुआत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रही है लेकिन उम्मीदों पर दुनिया कायम है और हमें उम्मीद है कि हम सब से उबर जाएंगे। दो साल के कोविड संकट के बाद अब हर वर्ग को नए साल में नई उम्मीदें है। शिक्षा से लेकर व्यापार जगत में बेहतर व्यापार की उम्मीद व्यापारियों ने जताई है। वहीं महिला वर्ग ने भी मंहगाई से राहत की उम्मीद जताई है। वहीं युवतियों को नए साल से सुरक्षा के बेहतर इंतजामों की उम्मीद है।

- व्यापार के क्षेत्र में नए साल से हमें बेहतर उम्मीदें हैं। पिछले दो साल से व्यापारी वर्ग संक्रमण के संकट से गुजरा है। पूरी दुनिया में व्यापार प्रभावित हुआ था, लेकिन हमें उम्मीद है कि साल 2022 शुभ होने के साथ ही व्यापारी के लिए मंगल होगा। उम्मीद है बजट में केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों को राहत देगी।
- मनोज मोरारका, व्यापारी

- कोरोना ने भले ही शिक्षा को प्रभावित किया, लेकिन हम बच्चों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ पाएंगे और नए वर्ष में श्रेष्ठ परिणाम आएंगे। बच्चे आने वाले नए साल में उम्मीदों के साथ पढ़ें। कठिन व मेहनत परिश्रम करें। जिससे पिछले साल की कमियों को दूर कर सफलता प्राप्त कर सेकें। मुश्किल हालातों में भी विद्यार्थियों ने बेहतर व श्रेष्ठ किया है। आगे वे नए वर्ष में श्रेष्ठता के साथ कार्य व पढ़ाई में जुटें।
- दयाराम प्रजापत, प्रधान अध्यापक

- महिला सुरक्षा पर सरकार ज्यादा फोकस करे, ताकि महिलाएं व युवतियां घर से निकलने में खुद को सुरक्षित महसूस करें। आए द‍िन कोई न कोई मह‍िला अपराध का श‍िकार हो रही है। उम्मीद है नए साल में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और कदम उठाएगी। पिछले साल भी प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, अपहरण, चैन स्नेचिंग समेत तमात घटनाएं सामने आई थी। ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए। जिससे युवतियों व बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाए। वे खुद की सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बने। जररूरत होने पर खुद को हर मुश्किल से निकाल सके।
- राधा तिवाड़ी, छात्रा

- 2021 ने काफी निराश किया। सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गई। उम्मीद है कि साल 2022 रोजगार के लिहाज से बेहतर रहेगा। पिछल वर्ष कोविड को लेकर कई चुनौतियों का सामना पड़ा था। इस नए वर्ष में हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। सरकारी क्षेत्र के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े ताकि सालों से नौकरी की तैयारियां कर युवाओं रोजगार प्राप्त हो।
- हरकेश मीणा, छात्र

- सरकार महंगाई पर अंकुश लगाए। सभी चीजें महंगी होने से रसोई का बजट काफी बढ़ गया है। उम्मीद है सरकार नए साल में राहत देगी। नए साल में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें। आने वाले साल में कोरोना महामारी से समस्त देशवासियों को निजात मिले।

मीनाक्षी शर्मा, गृहिणी