17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरभजन सिंह जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड सॉन्ग में इस हीरोइन को देख दीवाने हो गए थे भज्जी, जानें फिर कैसे शुरू हुई हरभजन की लव स्टोरी

हरभजन जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड सॉन्ग में इस हीरोइन को देख दीवाने हो गए थे भज्जी, जानें फिर कैसे शुरू हुई हरभजन की लव स्टोरी  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jul 02, 2018

Harbhajan Singh 38th birthday

Harbhajan Singh 38th birthday

जयपुर ।

भारतीय टीम के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों ने नामों में शुमार हरभजन सिंह का कल जन्मदिन है। भज्जी का जन्मदिन 3 जुलाई को आता है। आपको बता दें भज्जी का जन्म सन 1980 में हुआ था। इस बार वे अपना 38 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हरभजन सिंह का नाम सबसे तेज स्पिनरों में भी लिया जाता है। हरभजन सिंह यूं तो अपने घुमावदार घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व भी काफी दिलचस्प है।


राजस्थान में बढ़ाया जवानों का हौसला

हाल ही में आईपीएल मैच के सीजन में जयपुर आए भज्जी ने सीआईएसएफ के जवानों का हौसला भी बढ़ाया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मेहन्द्रसिंह धोनी और स्पिनर हरभजन सिंह ने IPL -11 में राजधानी में आए थे इस दौरान उन्होंने सीआईएसएफ के एक प्रोग्राम में शिरकत की थी और वहां जवानों का हौसला बढ़ाया थ। इस दौरान जवानों को तनाव मुक्त करने, यात्रियों से सही व्यवहार और ड्यूटी के प्रति अनुशासित रहने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में धोनी और भज्जी ने सबके सामने अपने अनुभव साझा किए थे। साथ ही चुनोतियां का दृढ़ता से सामना करने की सीख दी। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह ने कुछ गाने भी गाए और फिल्म के डायलॉग के साथ-साथ ठुमके भी लगाए।


इस गाने से जुडी है भज्जी की लव स्टोरी

अगर भज्जी की निजी जिंदगी की बात करें तो वो भी बहुत फ़िल्मी है। भज्जी के फैंस में ये बात आम है की भज्जी किसी गाने को देख गीता बसरा के दीवाने हो गए थे। आमतौर पर जिस तरह कोई फ़िल्मी गाना देखकर हम किसी अभिनेता या अभिनेत्री के फैन हो जाते हैं उसी तरह भज्जी भी एक वीडियो सॉन्ग देख भज्जी की पत्नी गीता बसरा के फैन हो गए थे। ये गाना था 'वो अजनबी' इस गाने को गीता बसरा पर फिल्माया गया था। राजस्थान में भी ये गाना काफी प्रचलित हुआ था। जिसे देख भज्जी गीता के फैन हो गए थे और उसी वक़्त से गीता से मिलना चाहते थे। उसके बाद भज्जी को जैसे-तैसे गीता का नंबर मिला और उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। इसके साथ ही 24 अक्टूबर 2015 को दोनों ने शादी कर ली।