8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर के युवा उद्यमी Hari Soni की अपील, ‘इस नवरात्रि पंडाल-गरबा में व्यर्थ खर्च नहीं, गौशालाओं में करें दान’

Lumpi Skin disease on Cow : Hari Soni की अपील, 'इस नवरात्रि पंडाल-गरबा में व्यर्थ खर्च नहीं, गौशालाओं में करें दान'

2 min read
Google source verification
Hari Soni reats on Lumpi Skin disease on Cow

Hari Soni reats on Lumpi Skin diease on Cow : जयपुर के युवा उद्यमी हरी सोनी ने सोशल मीडिया द्वारा इस नवरात्री लोगों से गौ सेवा के लिए सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नवरात्री पंडालों पर पैसा बर्बाद करने के बजाय मौजूदा स्थितियों के मद्देनज़र गायों को बचाने का अपना योगदान देने राजे हैं।

गौरतलब है कि कुछ लोग जीवन में केवल अपने निर्धारित लक्ष्यों और आकांक्षाओं की ओर दौड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हैं और इस तरह अपनी सारी ऊर्जा उसी पर केंद्रित करते हैं। फिर कुछ ऐसे भी होते हैं जो इन सब से परे सोचते हैं और अधिक से अधिक अच्छे की दिशा में काम करने के लिए सीमा से अधिक सोचते हैं।

इस सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण ने कुछ लोगों को दुनिया भर के समुदायों में आज जहां खड़ा किया है, वहां ले गए हैं। वर्षों से कुछ दुर्लभ रत्न अपने लिए एक प्रमुख नाम बना रहे हैं और लोगों से बड़े पैमाने पर सम्मान अर्जित कर रहे हैं कि वे किस तरह के दयालु काम कर रहे हैं।

हरी सोनी का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे आगे आएं और साथ मिलकर हमारी "माताओं" को बचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि गायों में लम्पी वायरस जैसी बीमारी उनकी जा ले रही है।

जयपुर, राजस्थान, भारत के एक जाने-माने उद्यमी हरि सोनी ने कहा कि इस बात पर जोर नहीं दे सकते कि लोगों के लिए यह महसूस करना कितना आवश्यक है कि गरबा रातों की तुलना में भारत में "गौशालाओं" में उनकी उपस्थिति, प्रयास और धन की अधिक आवश्यकता होती है।

इसके लिए उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ''इस साल नवरात्रि पंडाल में नहीं गौशाला में करनी चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा, "हमारी मां दर्द में हैं, पंडाल में नहीं, नवरात्रि के दौरान गरबा में पैसे बर्बाद न करें, गौशाला की मदद करें।" उन्होंने भारत में गौशालाओं के बारे में भी कहा कि आज इन गायों के जीवन को बचाने के लिए सही प्रकार के संसाधनों, उपकरणों और धन की कमी है, और इसलिए लोगों को इस स्वास्थ्य संकट से उबरने में उनकी मदद करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

हरी सोनी यह भी बताते हैं कि कैसे बचपन से ही हर इंसान को गाय के दूध की जरूरत होती है, और अब समय आ गया है कि दुध का कर्ज चुकाने का इसलिए, आप सभी से निवेदन है गौशालाओं में अपना समय और संसाधन खर्च करने की अपील करते हैं ताकि और लोगों को भी प्रेरित किया जा सके।