
Hariyalo Rajasthan (Patrika File Photo)
जयपुर: राजस्थान सरकार द्वारा 'हरियालो राजस्थान' मिशन के तहत प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी क्रम में इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई गई है।
रविवार को हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पूरे राज्य में एक साथ ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे जयपुर जिले के मदाऊ गांव (भांकरोटा) स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर ‘मातृ वन’ की स्थापना करेंगे।
इस कार्यक्रम में ड्रोन तकनीक की सहायता से बीजारोपण भी किया जाएगा, जिससे पौधारोपण को और अधिक प्रभावी व व्यापक बनाया जा सकेगा। समारोह में मुख्यमंत्री वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को 'अमृता देवी पुरस्कार' से सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद सीकर जिले के ग्राम मंडावरा (धोद) में वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह महाअभियान केवल पौधारोपण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है।
Published on:
27 Jul 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
