28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान : ‘विद्यार्थियों ने पौधे रोपकर बनाया पौधों से नया रिश्ता’

आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में शुक्रवार को पत्रिका के ग्रीन जयपुर अभियान (हरयाळो राजस्थान) के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
Green Jaipur Campaign

फोटो पत्रिका

जयपुर। फुहारों में भीगते हुए बच्चों ने जैसे ही मिट्टी में पौधे रोपे, तो लगा कि मानो प्रकृति से उनका एक नया रिश्ता बन गया हो। आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में शुक्रवार को पत्रिका के ग्रीन जयपुर अभियान (हरयाळो राजस्थान) के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्रिएचर फाउंडेशन के तत्वावधान में पार्क में अमरूद, अनार, अशोक और इमली समेत अन्य प्र​जातियों के सौ पौधे रोपे गए।

पौधरोपण से पूर्व हुई गोष्ठी में जयपुर में बढ़ रही हीट और पत्रिका की ग्रीन जयपुर मुहिम के माध्यम से शहरभर में हो रहे पौधरोपण अभियान के बारे में बताया गया। जैन सोश्यल ग्रुप महानगर के डॉ. राजीव जैन ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से सभी को पौधे लगाने और पर्यावरण का संरक्षण करने की प्रेरणा मिल रही है। फाउंडेशन सचिव कुलदीप सिंह ढिल्लो ने कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ना ही भविष्य को सुरक्षित करना है।

इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने सचिव संजीव भार्गव के नेतृत्व में भाग लिया। भार्गव ने कहा कि कहा कि हम सभी के छोटे-छोटे सामूहिक प्रयासों से ही पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा। प्रिंसिपल राजेन्द्र गुप्ता, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जैन, विनोद जैन और महेश जैन समेत अन्य ने संबोधित किया। सभी ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।

'परिजनों की तरह करनी चाहिए पौधों की देखभाल'

ग्रीन जयपुर अभियान के तहत दूसरी ओर गोविंद नगर पूर्व स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जय भारत जन चेतना मंच की ओर से 22 बड़े पौधे रोपे गए। विद्यार्थियों ने नीम, जामुन, अशोक और अन्य पौधे रोपे। मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा कि हम जिस तरह अपने और परिजनों की देखभाल करते हैं, उसी तर्ज पर पेड़ पौधों की देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद मिश्रा, मुकेश कुमार सैनी, मुकेश शर्मा और लाइक अहमद ने संबोधित किया।