27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid 19: मां के निधन के बाद से बीमार चल रहे चिकित्सा मंत्री के बेटे धनंजय सिंह कोरोना पॉजिटिव

Covid 19: धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि पिछले दो दिनों से तेज बुखार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने आज कोविड जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dhananjay Singh Khinvsar

धनंजय सिंह (फोटो- X हैंडल)

राजस्थान में कोराना फिर अपने पांव पसारने लगा है और उसके लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। अब चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र एवं जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आया था तेज बुखार

धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों से तेज बुखार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने आज कोविड जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसी कारण माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने आए लोगों से वह व्यक्तिगत रुप से नहीं मिल पा रहे थे।

यह वीडियो भी देखें

वहीं आइसोलेशन का पालन कर रहे थे। उन्होंने लिखा कि, अब मैं सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरुप नेगेटिव रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में ही रहूंगा। वहीं नागौर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने धनंजय सिंह के संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग व जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि हल्के लक्षणों पर भी तुरंत जांच कराएं और कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाएं। विभाग का कहना है कि प्रदेश में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्री का बेटा बना जोधपुर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष, लेकिन शुरू हुआ विवाद, जानें क्या


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग