
रघु शर्मा को अभिमान और अभिमान पतन का कारण होता है-राठौड़
जयपुर।
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के भाजपा में दोयम दर्जे के नेता वाले बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि रघु शर्मा को अभियमानन है और अभिमान पतन का कारण होता है। वो मेरे अच्छे मित्र हैं तो उनके शुभकामना हैं।
महेश जोशी के साथ गाड़ी के बैठकर जाने वाले सवाल पर राठौड़ ने कहा कि हम दोनों यूनिवर्सिटी टाइम के साथी और मित्र हैं। गाड़ी में बैठकर जाने या चाय पीने से कुछ नहीं होता। कटारिया के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव की मांग को राठौड़ ने खारिज करते हुए कहा कि निंदा प्रस्ताव की हमारे यहां कोई परिपाटी नहीं है न ही ऐसी परंपरा है। मैंने मेरे संसदीय जीवन में ऐसी परिपाटी नहीं देखी। किसी भी विधायक दल के नेता के खिलाफ कोई प्रस्ताव ले आए या लीक से हटकर बात होगी, वो हम नहीं करेंगे। ऐसे वरिष्ठ नेता जिनका हम सभी मान—सम्मान करते हैं। उनके खिलाफ चिट्ठी लिखने की बजाए मेघवाल को पार्टी मंच पर बात करनी चाहिए थी।
भाजपा विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
विधानसभा का सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। सत्र में भाजपा बढ़ते अपराध, बिजली के बढ़ते दामों सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी। इसके लिए गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति के साथ ही विधानसभ में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। कानून व्यवस्था जर्जर हुई है। थाने और चौकी में बलात्कार हुआ है। बिजली को लेकर महामारी मची हुई है। कोविड की वजह से जिनकी मौत हुई है, उनके लिए पैकेज अनाउंस हुआ लेकिन कुछ नहीं मिला। ये वो तमाम मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को सदन में घेरा जाएगा। सरकार आनन-फानन में जो बिल लेकर आई है उन बिलों पर जमकर बहस करेंगे। इस बार जितने मुद्दे इस सरकार के कुशासन ने हमें दिए हैं, उन सब पर हम जनता की आवाज बनेंगे।
Published on:
08 Sept 2021 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
