7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अक्टूबर में गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, सर्दी को लेकर IMD ने जारी की ऐसी बड़ी भविष्यवाणी

Rajasthan Weather Alert: इस साल सर्दी की धीमी शुरुआत होगी। तीन से सात नवंबर के बीच तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Winter in Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: भारत में इस साल का अक्टूबर महीना पिछले 123 साल का सबसे गर्म रहा। नवंबर की शुरुआत भी अपेक्षाकृत गर्म है। वहीं राजस्थान के अधिकतम शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में 38 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। इसके अलावा सभी शहरों में 35 डिग्री और इससे अधिक दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर में अधिकतम 35 डिग्री तक दर्ज किया गया।

बता दें कि अनुमान है कि इस साल सर्दी की धीमी शुरुआत होगी। तीन से सात नवंबर के बीच तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग (आइएमडी) का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान अगले दो सप्ताह तक सामान्य से 2-5 डिग्री अधिक बना रहेगा। उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेगा। इस साल अक्टूबर का औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। आइएमडी के अनुसार, अ€टूबर का न्यूनतम तापमान 1901 के बाद रेकॉर्ड सबसे ऊंचे स्तर पर है। अक्टूबर के आंकड़ों से नवंबर में रहने वाली गर्मी का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।

नवंबर-दिसंबर में धीरे-धीरे बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान है कि नवंबर-दिसंबर के दौरान धीरे-धीरे ला नीना की स्थिति विकसित होने की संभावना अधिक है। ईएनएसओ (अल नीनो दक्षिणीाीदोलन) की स्थिति धीरे-धीरे नकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रही है और दिसंबर तक ला नीना की स्थिति बन सकती है। सर्दियों में ला नीना के कारण अफगानिस्तान, ईरान और हिंदूकुश पहाड़ों में ठंडी लहर बहती है। यहां से आने वाली ये तेज और ठंडी हवाएं भारत में ठंड की को प्रभावित करती हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद बिगड़ी राजस्थान के शहरों की आबोहवा, बीकानेर की स्थिति ‘बेहद खराब’