जयपुर

Rajasthan Weather : प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट, 45 डिग्री पार जाएगा तापमान…जरूरी हो तभी निकले घर से बाहर

बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है।

2 min read
प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट, 45 डिग्री पार जाएगा तापमान...जरूरी हो तभी निकले घर से बाहर

बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है। आगामी दिनों में भी प्रदेश में तापमान और बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। रेगिस्तानी इलाकों से जुड़े जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। विभाग के अनुसार, वाले दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा।

45 डिग्री के नजदीक पहुंचा पारा

तेज गर्मी के कारण तापमान में भी एकदम से छलांग लगाई है। कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जैसलमेर में 44.1, जालोर में 44, फलौदी में 43.6, बीकानेर व टोंक में 43.5, जोधपुर में 43.3, चूरू में 43.2 व कोटा में 43 डिग्री पर तापमान पहुंच गया। 20 तारीख तक दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि 20 मई के बाद प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदलेगा।

आज से और बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 12 और 13 की दोपहर राजस्थान में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आम जनता को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घरों से अब बाहर निकलें। इधर, मंगलवार की बात करे तो प्रदेश के लगभग 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है। रात के तापमान में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।

Published on:
12 May 2023 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर