
Weather: राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज ने हीटवेव को बेअसर कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले 3 से 4 दिन और प्रदेशभर में गर्मी के तेवर नर्म रहेंगे। वहीं राजस्थान के 6 संभागों के 22 शहरों में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में जयपुर,भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले 5 से 6 दिनों तक गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू और जैसलमेर जिले में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी 13 मई के बाद प्रदेशभर में अंधड़- बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने और हीटवेव का असर फिर से बढ़ने की संभावना है।
राजस्थान में इस बार मई माह में सक्रिय बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। विक्षोभ के असर से बन रहे परिसंचरण तंत्र के कारण माह के पहले पखवाड़े में आगामी कुछ दिन धूलभरी हवाएं चलने और बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में नौतपा आगामी 25 मई से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि तब तक प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा और दिन में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
राजस्थान में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 121 मिमी यानि 5 इंच पानी बरसा। कस्बे में बेमौसमी भारी बारिश से जलजमाव होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर में भी बीती शाम हल्की बूंदाबांदी हुई।
राजस्थान के अधिकांश शहरों में बीती रात भी पारा सामान्य या उससे भी कम रहा। पारे में दो से 5 डिग्री तक गिरावट होने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई। अजमेर 23.1, अलवर 19.6, बाड़मेर 24.5, बीकानेर 26.8, चित्तौड़गढ़ 20.6, चूरू 25.6, जयपुर 26.7, जैसलमेर 27.6, जोधपुर 23.6, कोटा 24.2, माउंटआबू 15.0, फलोदी 26.2, पिलानी23.0, सीकर 23.5, श्रीगंगानगर 25.8 और उदयपुर में 22.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
08 May 2025 11:04 am
Published on:
08 May 2025 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
