
Heatwave Warning: राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 22 मई को राज्य के कई जिलों में पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46.0 और पिलानी में 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों तक हीटवेव और तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की प्रबल संभावना जताई गई है।
हालांकि इस भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर भी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 23 मई से और पश्चिमी राजस्थान में 24 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को दोपहर के समय बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। आगामी दिनों में तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद की जा रही है।
Published on:
22 May 2025 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
