
Heavy Rain Alert in 5 Rajasthan Districts
Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, और धोलपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, और भीलवाड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अजमेर में तेज बारिश (Heavy Rain) के चलते स्कूलों में 7 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। यहां बारिश के कारण जेएलएन अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया है, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पुष्कर रोड पर बाड़ी नदी के ओवरफ्लो होने से कॉलोनियों में पानी भर गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 7-8 सितंबर को उदयपुर, अजमेर, और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है। इन प्रभावों के चलते पूर्वी राजस्थान में अगले 2-3 दिन तक मानसून की सक्रियता जारी रहेगी।
अजमेर और राजसमंद में हाल ही में तेज बारिश हुई। अजमेर में पानी भरने से कॉलोनियों में मुश्किलें बढ़ गईं। नसीराबाद के अमरपुरा गांव में एक युवक डाई नदी में बह गया, जिसका शव 20 घंटे बाद मिला।
धौलपुर में, सखवारा के पास रील बनाते समय दो युवकों की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने के कारण प्रशासन को देर शाम बांध के दो गेट खोलने पड़े। त्रिवेणी नदी का गेज बढ़ने के कारण पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जाती है।
Updated on:
07 Sept 2024 08:41 am
Published on:
07 Sept 2024 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
