21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rainy weather in rajasthan – राजस्थान में झमाझम….. फिर करवट लेगा मौसम प्रदेश में अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश संभव

ainy weather in rajasthan: राजस्थान में अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शेष 3 जिलों में आज मानसून की एंट्री संभव

2 min read
Google source verification
Rainy weather in jaipur

Rainy weather in jaipur

जयपुर। राजस्थान के 27 जिलों में मानसून सक्रिय रहने पर झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। वहीं अगले तीन चार दिन तक और बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश के शेष 6 जिलों में भी आगामी 24 घंटे में मानसून की दस्तक होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश का दौर रहने वाला है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 2 जुलाई से मौसमतंत्र कमजोर पड़ने और बारिश का दौर थमने की आशंका भी जताई है।

निम्न वायुदाब क्षेत्र से मेघ मेहरबान

अरब सागर से आ रही नर्म हवाओं के साथ ओडिशा क्षेत्र में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से प्रदेश में इस बार तय समय से पहले दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश के 27 जिलों में मानसून सक्रिय है और शेष 6 जिलों में भी मानसून की दस्तक जल्द होने वाली है। झालावाड़ जिले के पनवाड़ कस्बे में आज सुबह आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारां जिले की पलको नदी में बारिश से पानी का बहाव तेज हो गया।

2 जुलाई तक मेघ मेहरबान,फिर पलटेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के आकलन के अनुसार निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से प्रदेश में अगले 3 दिन बारिश् का दौर जारी रहेगा। 2 जुलाई से विंड पैटर्न में संभावित बदलाव होने पर बारिशतंत्र कमजोर पड़ने की आशंका है। वहीं आगामी 5 से 20 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क रहने और गर्मी व उमस का जोर बढ़ने की भी संभावना है।

जयपुर में मेघ छाए हुए मेहरबान

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में लगातार बादलों की आवाजाही बनी रही और छिटपुट बौछारें शहर के कुछ इलाकों में गिरी। जबकि शहर के अधिकांश इलाकों में बारिश का बेसब्री से इंतजार बना रहा है। बारिश के थमे दौर के चलते उमस और गर्मी से शहरवासी परेशान रहे।

6 जिलों में आज से 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने आज से आगामी 3 दिन तक अजमेर, बारां ,भीलवाड़ा, कोटा और बूंदी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।