
अजमेर में बारिश: फोटो पत्रिका
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में अजमेर में 113 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा भरतपुर में 50, फतेहपुर में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम केन्द्र की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
शुक्रवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर और कोटा जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा करौली और सवाईमाधोपुर में अतिभारी बारिश की संभावना है।
अलवर में शहर में रातभर बारिश हुई। इससे सागर जलाशय में पानी नीचे की छतरियों तक आ गया है। जिले के मालाखेड़ा इलाके में झमाझम बारिश से खेत, तालाब, जोहड़ लबालब हो गए। कोठीनारायणपुर इलाके में गांव दलालपुरा में सड़क पर जलभराव हो गया। इससे कई घंटे आवागमन बाधित रहा। इसके अलावा आसपास क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई।
कोटपूतली- बहरोड़ जिले में बहरोड़ क्षेत्र में बुधवार रात को तेज हवा के साथ बारिश से कई पेड़ गिर गए। इससे बिजली लाइनें टूट गई और क्षेत्र में बिजली गुल रही। वहीं शहर में कई जगह पानी भर गया। नीमराणा क्षेत्र में बारिश से मोहलडिय़ा के समीप हाइवे की सर्विस लेन पर जलभराव हो गया। इससे आवागमन बाधित रहा। वहीं माजरीकलां में बारिश के चलते गंडाला गांव की बिजली बुधवार शाम सात बजे से गुरुवार दोपहर तीन बजे गुल रही। गंडाला में उपतहसील के रास्ते में जलभराव हो गया।
खैरथल- भिवाड़ी जिले में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बारिश के बाद हाईवे पर करीब चार-पांच फुट पानी भर गया। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया और कई वाहन खराब हो गए। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश का पानी भर गया।
Published on:
10 Jul 2025 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
