
फोटो पत्रिका
Heavy rain alert: जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार देर रात से मानसून फिर सक्रिय हो गया। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार तक चला। सबसे अधिक बारिश दौसा में हुई। यहां बीते 24 घंटों में 158 मिलमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए धौलपुर जिले में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना अवदाब झारखंड व आसपास के ऊपर बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी बारिश का दौर शुरू हुआ है। शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग जयपुर की ओर से 28 से 30 जुलाई तक धौलपुर जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी के चलते जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं स्वास्थ्य के मध्येनजर रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है।
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मौसम विभाग की 28 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी को मध्येनजर रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश केवल कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू रहेगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्टॉफ यथावथ कार्य करेंगे।
दौसा जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ से तीन बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहा। घरों-दुकानों व तलघरों में पानी भर गया। निचले इलाके जलमग्न हो गए। लोग रातभर घरों से पानी निकालने में जुटे रहे। जल संसाधन विभाग के अनुसार शहर में 6 इंच से अधिक (158 एमएम) बारिश दर्ज की गई।
एक सप्ताह से गर्मी और उमस के बाद कम दबाव के क्षेत्र ने शेखावाटी अंचल में मौसम को बदल दिया। मौसम बदलने के साथ ही अलसुबह जिलेभर में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश का दौर करीब 25 मिनट तक चला। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश जारी रही। जिले में सुबह आठ बजे तक सर्वाधिक करीब दो इंच बारिश नीमकाथाना में हुई। पाटन में 35 मिमी, धोद में 41 मिमी, लक्ष्मणगढ़ में 42 मिमी, लोसल में 33 मिमी, श्रीमाधोपुर में 33 मिमी, पलसाना में 32 मिमी, दांतारामगढ़ में 24 मिमी शहर में 11 मिमी, खंडेला में 16 मिमी, सीकर ग्रामीण में 15 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
Updated on:
26 Jul 2025 09:37 pm
Published on:
26 Jul 2025 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
