14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, बाड़मेर में नवंबर माह में बारिश का टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Heavy Rain in Barmer: पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं में इतना घुमाव आया है कि अरबसागर को छू गई और नमी ने वो रूप लिया कि आसमां तक पहुंची हवाओं ने आकाश में ऊथल-पुथल मचा दी है।

2 min read
Google source verification
पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, बाड़मेर में नवंबर माह में बारिश का टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं में इतना घुमाव आया है कि अरबसागर को छू गई और नमी ने वो रूप लिया कि आसमां तक पहुंची हवाओं ने आकाश में ऊथल-पुथल मचा दी है। बादल बनने की प्रक्रिया इस गति से होने लगी कि पिछले 36 घटे से ज्यादा समय से बिना विराम मेघ गरज रहे हैं। कड़कड़ाती बिजली और आसमां में मची मेघों की खलबली ( मेघगर्जना) ने लोगों को फिक्रमंद कर दिया है। रात-दिन लगातार ऐसी मेघ गर्जना पहले कभी नहीं हुई है।

रेगिस्तानी जिले में दो दिन पहले यानि मंगलवार की रात को अचानक जोरदार मेघगर्जना हुई और बुधवार तड़के 5 से 8 बजे तक लोग अलार्म से नहीं इसी मेघ गर्जना से जागे। सबके होश फाख्ता हो गए कि बिजली कहां गिरी? इसके बाद तो मौसम का मिजाज ही बदला हुआ है।

श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर सहित आस-पास के कई इलाकों में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तो रिकॉर्ड बारिश हुई। यहां पिछले 36 घंटों के दौरान लगभग 75 मिमी बारिश हुई। इतनी बारिश ने 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, इससे पहले नवंबर माह में वर्ष 2010 में 54 मिमी बारिश हुई थी।

दूसरी ओर बाड़मेर में दस वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो यहां बारिश का आंकड़ा लगभग शून्य ही रहा। बाड़मेर के अलावा जोधपुर के फलौदी में 30, बीकानेर में 14.4 और जैसलमेर में 13.6 मिमी, चूरू व गंगानगर सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश का दौर शुक्रवार को भी बना रहने की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने होने की संभावना जताई गई है।

राजधानी जयपुर सहित कई जगह छाए बादल
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में देखने को मिला। कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे, जिसके कारण आसमान में धुंध भी रही। देर शाम ठंडी हवा का दौर भी शुरू हो गया।

बादल छाने और धुंध के कारण राजधानी जयपुर में दूसरे दिन भी आबोहवा बेहद खराब रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 329 से ऊपर रहा, जो खराब स्थिति को दर्शाता है।

अभी 16 नवंबर की दोपहर तक यह हाल रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ का यह असर 16 नवंबर की दोपहर तक रहेगा। मौसम वैज्ञानिक मानते है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में यह असर आ गया है। अब हनुमानगढ़ और चूरू तक भी पहुंचेगा।

स्कूले में रखा अवकाश
मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरुवार को शहर की सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। शुक्रवार को भी बाड़मेर शहर के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

दो जगह गिरी बिजली
बाड़मेर शहर में मकान पर और शिव तथा बायतु में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। शिव क्षेत्र में एक जगह आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग