
जयपुर। शहर में बुधवार दोपहर से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरूवार दोपहर तक चलता रहा। मानसून की बेरुखी से खेतों में मुरझाई फसलें वापस इस बारिश से हरी-भरी हो गई हैं। इसके चलते किसानों के चेहरों पर खुशी की रौनक पसरी है। वहीं जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) से सड़कें दरिया बन गई। सड़क किनारे दुकानों व थड़ियों में पानी भर गया। इसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे ही हालात शहर के कई इलाकों में देखने को मिले। घाट की गुणी खानियां में बारिश का बहता पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इससे पुलिया के नीचे व दुकानों के पास लोगों ने खड़े होकर बरसात से बचने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक भीगने से बच नहीं पाए। बारिश में लोगों को भीगते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा। ऐसे ही नजारे शहर से कई जगह सामने आए हैं।
बारिश से किसानों के खिले चेहरे, नहीं तो हो जाती फसलें बर्बाद
प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। एक तरफ जहां बारिश से गर्मी का असर कम हो गया। वहीं खेतों में खड़ी फसलें मानसून की बारिश के दौरान लहलाने लगी है। दरअसल पहली बारिश के दौरान खेतों में बोई गई बाजरे, ग्वार, मुंगफली, मूंग, मोठ की खरीफ फसलें बारिश की बेरूखी के चलते जलने की कगार पर थी। इस बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है। इस बारिश से अन्नदाताओं के चहरे खिल उठे हैं।
शहर में कई जगह नालों की समय पर नहीं हुई सफाई तो खुल गई निगम की पोल
मानसून आगमन से पूर्व किये जाने वाले नालों की सफाई को लेकर नगर निगम की पोल खुल गई। निगम प्रशासन की लापरवाही की बानगी शहर में कई जगह देखने को मिली, जहां नालों का पानी सड़कों पर दरिया बनकर बहने लगा। सिंवारमोड़ स्थित पटेल नगर कॉलोनी में कई मकानों के बेंसमेंटों में पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी से सामना करना पड़ा।
Updated on:
25 Jul 2019 07:10 pm
Published on:
25 Jul 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
