जयपुर समेत पूर्वोत्तर जिलों में बादलों की आवाजाही बढऩे लगी है। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं आज जयपुर समेत बूंदी, कोटा, झालावाड़, दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में झालावाड़ जिले में छिटपुट बौछारें गिरी।
बीसलपुर में पानी की आवक हुई धीमी
जयपुर समेत तीन जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक धीमी पड़ गई है। पिछले सप्ताह तक बांध के खुले छह गेट में से अब तीन गेट बंद कर दिए गए हैं। बांध के गेट संख्या 9, 10 और 11 को आधा- आधा मीटर उंचाई तक खोलकर 9 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छो?ा जा रहा है। त्रिवेणी में भी अब पानी का बहाव घटकर 3.30 मीटर पर आ गया है।