
School holiday : राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में पिछले 5 दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। अधिकतर जिलों में आज भी सुबह से कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी है। लेकिन, राजस्थान में धौलपुर जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बीच अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी की घोषणा हो गई है। मौसम विभाग ने धौलपुर में आज से 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संवेदनशील फैसला लेते हुए सोमवार को धौलपुर जिले में आगामी आदेश तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में अब जिलेभर में अगले आदेश तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
कलेक्टर ने लोगों से पोखर, तालाब, बांध और नदी जैसे स्थानों पर नहीं जाने की अपील की। साथ ही बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। बता दें कि भारी बारिश के चलते जयपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर में आज स्कूलों की छुट्टी है।
राजस्थान के कई जिलों में पिछले 5 दिन से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अधिकांश जिलों में नदी-नाले उफान पर है। वहीं, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में बारिश के चलते 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें 25 लोगों की डूबने से जान गई है, जबकि करौली में मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में भरतपुर में 7, जयपुर ग्रामीण में 8, झुंझुनूं में तीन, करौली में तीन और जोधपुर, केकड़ी, दूदू, पावटा, ब्यावर व बांसवाड़ा में एक-एक मौत हुई है।
Updated on:
12 Aug 2024 05:30 pm
Published on:
12 Aug 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
