
School Holiday declared Due to heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Rajasthan Weather: जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी और जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरती है। नागौर, बीकानेर और धौलपुर समेत अन्य जिलों में 1 और 2 अगस्त तक अवकाश की घोषणा की गई है।
नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 1 और 2 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
संस्था प्रधानों को आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह, बीकानेर जिला कलक्टर ने भी 1 और 2 अगस्त को स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।
धौलपुर में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर और भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त को भी कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश जारी रखा है। इससे पहले तीन दिनों से यहां स्कूल बंद थे।
कई अन्य जिलों में पहले से अवकाश घोषित हैं, जबकि कुछ जिलों ने हालात को देखते हुए नई घोषणाएं की हैं।मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
हालांकि, शिक्षक और स्टाफ को अपनी ड्यूटी नियमित रूप से निभाने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात भी सामने आए हैं, जिसके लिए प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
Published on:
31 Jul 2025 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
