9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Warning: अगले तीन घंटों तक इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली की चेतावनी, अलर्ट जारी

Orange alert Rajasthan: राजस्थान में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 17 मई को राजस्थान के इन जिलों में तेज तूफान और बारिश का खतरा, IMD का अलर्ट जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 17, 2025

IMD warning for heavy to very heavy rain

Rain (Image: Patrika)

Rajasthan weather alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने शनिवार को एक तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है, जो अगले तीन घंटों तक प्रभावी रहेगी। चेतावनी में राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज हवाएं, धूलभरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। विभाग ने इसे गंभीर मानते हुए लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

ऑरेंज अलर्ट: तैयार रहें, खतरा संभावित है

मौसम विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं और जनहानि की संभावना भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

येलो अलर्ट: सतर्क रहें, स्थिति बदल सकती है

कोटा, बारा, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में भी धूलभरी आंधी (30-40 किमी/घंटा) के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। हालांकि इन क्षेत्रों में खतरा कम है, फिर भी सतर्कता बरतना आवश्यक है।

यह चेतावनी किसानों, वाहन चालकों, खुले स्थानों पर काम करने वालों और बच्चों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Investment : 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर राजस्थान