7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो रिक्शा से करते थे ‘नशे’ की तस्करी, SOG ने की कार्रवाई, पुलिया के नीचे से दबोचा

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) ने ऑटोरिक्शा से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़कर ( Hemp Smugglers Arrested ) उनके कब्जे से 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने तस्करी के काम में लिए जा रहे दो ऑटोरिक्शा भी जब्त किए। पुलिस ( jaipur police ) आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 08, 2020

Hemp Smuggling In Jaipur : Two Hemp Smugglers Arrested : Hemp Seized

Hemp Smuggling In Jaipur : Two Hemp Smugglers Arrested : Hemp Seized

जयपुर
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) ने ऑटोरिक्शा से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़कर ( Hemp Smugglers Arrested ) उनके कब्जे से 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने तस्करी के काम में लिए जा रहे दो ऑटोरिक्शा भी जब्त किए। पुलिस ( jaipur police ) आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला ( Jaipur Crime News )

एडीजी (एटीएस/एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी ब्रजपाल सिंह (35) निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश हाल हसनपुरा और अनिल कुमार (31) निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश हाल हसनपुरा को गिरफ्तार किया है। देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि झोटवाड़ा रोड पर दादी का फाटक पुलिया के नीचे खड़े ऑटोरिक्शा से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना पर एसओजी टीम ने कार्रवाई कर आरोपी दोनों तस्करों को ( 2 Hemp Smuggler Arrested ) धर-दबोचा। ऑटोरिक्शा में मिले दो बैग में 26 किलोग्राम गांजा भरा मिला। एसओजी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आस-पास तस्करों को करते थे सप्लाई ( Hemp smuggler )

पुलिस ने अवैध गांजा व तस्करी मे प्रयुक्त दो ऑटोरिक्शा भी जब्त कर लिए। पूछताछ में आरोपितों ने अवैध गांजा कानोता से विक्की सांसी से लाकर आस-पास के क्षेत्रों में तस्करों को सप्लाई करना बताया है।

यह भी पढ़ें...

बेटे के साथ बाइक पर पीहर जा रही थी महिला, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा... मां की मौत, बेटा घायल


बिजली चोरों की अब खैर नहीं, डिस्कॉम दे रहा जुर्माने का 'झटका', 52 करोड़ रूपए वसूले, 206 गिरफ्तार



CM गहलोत ने दी मंजूरी: विश्वविद्यालय, कॉलेजों, तहसीलों और नारी निकेतनों में नए पदों की घोषणा, शीघ्र होंगी भर्तियां