
demo
जयपुर
राजधानी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बेटा या बेटी को अच्छे बुरे के बारे में बताने की जिम्मेदारी पिता के साथ ही मां की भी होती है। लेकिन एक मां ने अपने सामने अपने ही बेटे को अपने प्रेमी को सौंप दिया। उसने मां के सामने ही उसके साथ गंदी हरकतें की । वह डरा सहमा रहा, घर पहुंचा तो रोता हुआ नानी से लिपट गया। बाद में जब नानी को सारी घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। बाद में उन्होनें अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित एक होटल का है। किशोर की उम्र करीब चौदह साल बताई जा रही है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि कि किशोर की नानी जो कि मालवीय नगर में रहती है उन्होनें केस दर्ज कराया है। उन्होनें बताया कि उनका नाती और बेटी काफी समय से उनके साथ ही रह रहे हैं। कुछ समय पहले बेटी की पहचान किसी मनोज मीणा से हो गई। मनोज और बेटी घुमने जाने लगे। उसके बाद होटलों में ठहरने लगे। धीरे धीरे यह सिलसिला बढ़ता चला गया। नानी ने पुलिस को बताया कि बेटी की करतूतों के बारे में उनको पता लग गया था, वे बेटी को काबू करना चाहती थीं इसलिए नाती के नाम से दबाव बनाया कि तुम कई कई दिनों तक घर से गायब रहती है और तुम्हारा बेटा पीछे परेशान रहता है।
यह भी पढ़ें: तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट... दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता... मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची...
इस बार पिछले दिनों जब बेटी फिर से मनोज मीणा के साथ गई तो अपने बेटे को भी साथ ले गई। नानी ने पुलिस को बताया कि बेटी दस दिन से भी ज्यादा समय तक बाहर रही। पता ही नहीं था कि वह जयपुर में भी है या नहीं। बाद में जब नाती घर आया और रोया तो पता चला कि विधायकपुरी इलाके में स्थित एक होटल में दस दिनों से बेटी अपने प्रेमी के साथ थी और इस दौरान किशोर बेटे के साथ भी प्रेमी ने उसकी मां के सामने ही गंदा काम किया। अब नानी का सब्र जवाब दे गया और इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है।
Published on:
23 Sept 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
