
Heritage Municipal Corporation लोगों को पट्टा नहीं मिलने के पीछे बड़ा कारण यह भी...
Heritage Municipal Corporation लोगों को पट्टा नहीं मिलने के पीछे बड़ा कारण यह भी...
— महापौर व आयुक्त ने शिविर में बैठ निकलवाई पट्टों की फाइल
— प्रशासन शहरों के संग अभियान
- महापौर मुनेश गुर्जर व आयुक्त अवधेश मीना ने फाइलों का करवाया निस्तारण
जयपुर। प्रशासन शहराें के संग अभियान (Administration campaigns with cities) अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) की बात करें तो तीन सप्ताह बाद भी करीब ढाई सौ पट्टे बांट पाए है। अभियान में पट्टाें के जारी करने की संख्यां में बढाेतरी नहीं हाेने पर साेमवार काे हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) व निगम आयुक्त अवधेश मीना खुद करीब तीन घंटे निगम मुख्यालय में चल रहे शिविर में बैठे। हालांकि वे भी तीन ही पट्टे जारी करवा पाए। अधिकारियाें के साथ मिलकर उन्होंने 3 घंटे में 30 से अधिक फाईलाें काे पट्टाें के लिए तैयार करवाया।
निगम सूत्रों की माने तो पट्टे देरी से जारी हाेने के पीछे बड़ा कारण पुराने समय से लंबित पट्टे प्रकरणाें में छूट के प्रावधानाें में कई नियमाें के चलते फाइलाें काे तैयार करने में देरी हाे रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि कुछ प्रकरणाें में सरकार से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। इसके चलते भी पट्टा वितरण में देरी हो रही है।
महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि कई वर्षाें पुराने प्रकरण हाेने के कारण दस्तावेजाें के मिलान करने परेशानी से प्रकरणाें में देरी हाे रही है। दीपावली से पहले अधिक से अधिक लाेगाें काे पट्टे जारी करने के प्रयास किए जा रहे है। अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रयास है कि सकारात्मक भावना से काम कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे दिए जाए। इसके लिये बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं।
Published on:
25 Oct 2021 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
